IPL 2024 KKR v SRH : Andre Russell और Philip Solt के अर्धशतक से Kolkata ने Hyderabad को इतने रनों से हराया
Russell और Rinku Singh के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी
Kolkata Knight Riders 32 रनों के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गवा चुके थे और विकेट गिरने का सिलसिला चलता रह है वही चौथा विकेट के रूप में Mayank Markandey ने Nitish Rana के रूप में लगा , जो सिर्फ 9 रन बना सके। 51 रन के मामूली स्कोर पर Kolkata के 4 विकेट गिर चुके थे। टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।
ऐसे में Philip Solt और Ramandeep Singh के बीच पांचवें विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को pat cummins ने तोड़ा। उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर Ramandeep Singh को Mayank Markandey के हाथों कैच आउट कराया। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 35 रन बनाए जबकि Philip Solt 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाने में कामयाब हुए। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे andre russell की तूफानी पारी के दम पर Kolkata Knight Riders ने आखिरी ओवर में kkr ने 85 रन बनाए और 1 विकेट गंवाया। Russell और Rinku Singh के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई।