IPL 2024 LSG vs CSK : केएल राहुल और डी कॉक के अर्धशतक से LSG ने CSK को इतने विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये थे इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर ,आठ विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया |
केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने लगाया अर्धशतक
रवींद्र जडेजा की 57 रन की अर्धशतकीय पारी और अंत में एमएस धोनी की 28 रन की पारी की बदौलत 176 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucknow Super Giants की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाकर रखा. लखनऊ के दोनों सलामी बल्लेबाज, केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक लगाया . डीकॉक ने 43 गेंद में 54 रन बनाए. वहीं राहुल ने 53 गेंद में 82 रन बनाये थे |
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर डी कॉक आउट हो गए थे और इस समय टीम का स्कोर 134 रन था. लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी 30 गेंद में अब भी 43 रनों की जरूरत थी. एक तरफ राहुल क्रीज़ पर डटे हुए थे, वहीं दूसरे छोर से निकोलस पूरन ने आते ही Chennai Super Kings के गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी थी. अगले 2 ओवरों में LSG के बल्लेबाजों ने 27 रन बटोर लिए थे लखनऊ को 18 गेंद में 16 रन चाहिए थे. अंतिम ओवरों में गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आ रही थी, इसलिए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था. इस बीच तुषार देशपांडे ने 19वें ओवर में ही 15 रन देकर लखनऊ की जीत सुनिश्चित कर दी थी. निकोलस पूरन ने 12 गेंद में 23 रन बनाए और विनिंग शॉट लगाकर Lucknow Super Giants को 8 विकेट से जीत दिलाई |
Let's start the whistles? 👀🔥pic.twitter.com/dMPf0YByQg
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 19, 2024