IPL 2024 LSG vs CSK : क्या  चेन्नई से पिछले मैच का बदला ले पायेगी  लखनऊ सुपर जायंट्स 

IPL 2024 LSG vs CSK Will Lucknow Super Giants be able to take revenge for the last match from Chennai?
lsg vs csk

Indian Premier League 2024 : आज आईपीएल मैच का 32वां  मुकबला खेला जायेगा , यह मुकबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा, इन दोनों टीम का यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में अभी कुछ घंटो में खेला जायेगा  |

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स  का मैच देखने के लिए JioCinema पर देख सकते है , अगर आप इस मैच को टीवी पर देखने के लिए आपको star sports10 पर देख सकते है | 

लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के धारदार गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के धारदार गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कठिन चुनौती होगी जो इकाना स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी की वाली चेन्नई टीम शानदार फॉर्म में है और लखनऊ के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा।

दोनों टीमों के आंकड़े देखें तो चेन्नई और लखनऊ के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। एक मैच चेन्नई और एक मैच लखनऊ ने जीता है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इकाना स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला हुआ, जो बारिश से धुल गया और कोई नतीजा नहीं निकल सका। चेन्नई ने अब तक इस सीजन छह में से चार मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है, जबकि लखनऊ ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
 

lucknow super giants vs chennai super kings players 

Who are the 11 players in theLucknow Super Giants team? Quinton de Kock/Kyle Mayers, KL Rahul (c/wk), Deepak Hooda, Ayush Badoni, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Shamar Joseph, Yash Thakur/Mayank Yadav. [Impact sub: Arshad Khan/M Siddharth]

Who are the 11 players in the Chennai Super Kings team? Rachin Ravindra, Ruturaj Gaikwad (c), Ajinkya Rahane, Moeen Ali/Daryl Mitchell, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Sameer Rizvi , MS Dhoni (wk), Shardul Thakur, Tushar Deshpande, Mustafizur Rahman. [Impact sub: Matheesha Pathirana].
 

Share this story