IPL 2024 MI vs RCB : आज होने वाले 25 मुकबले में बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई दूसरी जीत दर्ज कर पायेगी
मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) अपना पिछला मैच जीत कर आ रही है
वैसे आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा वही मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) अपना पिछला मैच जीत कर आ रही है और RCB को पिछले मैच में RR से छः विकेट से हार का सामना करना पड़ा है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru ) कुल अभी तक पांच मैच खेल चुकी है जिसमे से एक में जीत दर्ज किया है और चार में हार छेलनी पड़ी है कुछ यही हाल मुंबई का भी रह है MI को तीन मैचो में लगातार हार का सामना करना पड़ा था |
Who is the highest run scorer in IPL 2024?
भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांच में मैचो में एक में जीत दर्ज किया वही RCB पूर्व कप्तान विराट कोहली रन के मामले में सबसे आगे चल रहे है दो अर्धशतक और एक शतक की मदद से 316 रन अभी तक बनाये है |
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru live streaming
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच लाइव देखना चाहते है तो आपको Jio Cinema app पर देख सकते है टेलीविजन पर देखना चाहते है तो star sports पर शाम के 7 बजे से लाइव देख सकते है |
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru players list
Who are the 11 players in the Mumbai Indians team? Rohit Sharma, Ishan Kishan (wk), Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Hardik Pandya (c), Tim David, Mohammad Nabi, Romario Shepherd, Piyush Chawla, Gerald Coetzee, Jasprit Bumrah [Impact Sub: Akash Madhwal]
Who are the 11 players in the Royal Challengers Bengaluru team? Virat Kohli, Faf du Plessis (c), Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Cameron Green, Dinesh Karthik (wk), Saurav Chauhan, Reece Topley, Mayank Dagar, Mohammed Siraj, Yash Dayal [Impact Sub: Mahipal Lomror or Akash Deep].