IPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर SRH और KKR की 'सम्मान की जंग' आज

IPL 2025: Out of playoff race, SRH and KKR's 'battle of honor' today
 
Sunrisers hyderabad vs kolkata knight riders prediction

तारीख: 25 मई 2025
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
समय: शाम 7:30 बजे (IST)
लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा/हॉटस्टार

Sunrisers hyderabad vs kolkata knight riders prediction :  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दो टीमें – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – आज अपने अंतिम लीग मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भले ही यह मुकाबला टूर्नामेंट की रेस से बाहर है, लेकिन दोनों टीमों के लिए यह सम्मान की लड़ाई बन चुका है, और वे जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेंगी।

पिछले सीजन की यादें: फाइनल से अब लीग अंत तक

दिलचस्प बात यह है कि IPL 2024 का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने पैट कमिंस की अगुआई वाली SRH को बुरी तरह हराया था। अब दोनों टीमें खिताबी होड़ से बाहर हैं, लेकिन आज की भिड़ंत में वो बीते मुकाबले की यादें ताजा कर सकती हैं।

टीमों का हालिया प्रदर्शन

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हराकर थोड़ी राहत पाई है।

  • वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछला मुकाबला 7 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुआ था, जबकि 17 मई को बेंगलुरु के विरुद्ध उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ प्लेऑफ की उनकी अंतिम उम्मीद भी खत्म हो गई।

दिल्ली की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां की छोटी बाउंड्री और सख्त सतह बड़े स्कोर की संभावना को बढ़ा देती है। ऐसे में दर्शकों को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है।

SRH बनाम KKR: संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

  • ट्रेविस हेड

  • अभिषेक शर्मा

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • हेनरिक क्लासेन

  • नितीश रेड्डी

  • अनिकेत वर्मा

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • हर्ष दुबे

  • हर्षल पटेल

  • जयदेव उनादकट

  • ईशान मलिंगा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

  • रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)

  • सुनील नरेन

  • अजिंक्य रहाणे (कप्तान)

  • वेंकटेश अय्यर

  • अंगकृष रघुवंशी

  • रमनदीप सिंह

  • आंद्रे रसेल

  • रिंकू सिंह

  • हर्षित राणा

  • वैभव अरोड़ा

  • वरुण चक्रवर्ती

  • एनरिक नॉर्खिया

Tags