IPL 2026 : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर लौटेगा आईपीएल का रोमांच, कर्नाटक सरकार ने सशर्त दी मंजूरी
पिछले सीजन की जीत के बाद हुई थी दुखद घटना
आईपीएल 18वें सीजन में खिताब जीतने के बाद आरसीबी की बेंगलुरु में विजय परेड प्रस्तावित थी। हालांकि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास भारी संख्या में प्रशंसकों के जमा हो जाने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिसमें कुछ लोगों की जान भी चली गई। इस दुखद घटना के बाद सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी।
सरकार की सशर्त अनुमति, सुरक्षा पर रहेगा खास फोकस
कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) के नए अध्यक्ष और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के पदभार संभालने के बाद से ही स्टेडियम में फिर से मैचों के आयोजन को लेकर प्रयास तेज हो गए थे। इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि बेंगलुरु की प्रतिष्ठा और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ आवश्यक शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की है।उन्होंने बताया कि मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी गृह मंत्री परमेश्वर को सौंपी गई है। वहीं KSCA अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद और उनकी टीम पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक एहतियाती कदम सुनिश्चित करेगी।
आरसीबी समर्थकों के लिए राहत की खबर
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा से आरसीबी प्रशंसकों का गढ़ रहा है। घरेलू मुकाबलों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में होम ग्राउंड पर दोबारा मैचों की अनुमति मिलना टीम और फैंस—दोनों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
अब ऑक्शन पर टिकी निगाहें
फिलहाल आरसीबी समेत सभी फ्रेंचाइज़ियों की नजरें 16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन पर टिकी हैं। बेंगलुरु फ्रेंचाइज़ी के पास इस बार 6 खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा, जबकि टीम के पर्स में 16.4 करोड़ रुपये शेष हैं। ऑक्शन के जरिए टीम अपने खिताब बचाने की तैयारी को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी।
