आज बैंगलोर पिछला मैच का क्या बदलाव ले पायेगी हैदराबाद से 
 

What changes will Bangalore be able to take from Hyderabad today from the previous match?
 आज बैंगलोर पिछला मैच का क्या बदलाव ले पायेगी हैदराबाद से 
Indian Premier League 2024 : आज आईपीएल मैच का 41वां  मुकबला खेला जायेगा , यह मुकबलादिल्ली Sunrisers Hyderabad और  Royal Challengers Bangalore  के बीच खेला जायेगा, इन दोनों टीम का यह मैच Hyderabad के Rajiv Gandhi International Stadium  के मैदान में शाम के 7 : 30 बजे से खेला जायेगा |

हैदराबाद की शानदार बल्लेबाजी  

हैदराबाद के बल्लेबाज बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टीम ने दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 125 रन का रिकॉर्ड बनाने के साथ आईपीएल में पहली बार 287 रन बनाये थे ।  हैदराबाद के ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं। हेड आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें  हर मैच में अच्छी बल्लेबाजी किया और टीम को एक अच्छी शुरुआत भी दिया हैअभिषेक शर्मा ने भी हेड के साथ अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है और दोनों पावरप्ले में ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं। वहीं, क्लासेन ने भी इस सीजन  में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। Sunrisers Hyderabad  की मजबूत बल्लेबाजी ने उनके गेंदबाजों और कप्तान पैट कमिंस का काम आसान कर दिया है।

बैंगलोर की कमजोर गेंदबाजी 

बैंगलोर ने अपने पिछले पांच मैच में कम से कम 180 तक इनके गेंदबाज नही बचा पाते है  और पिछले दो मैच में सामने वाली  टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है। RCB   ने बल्लेबाजी में शानदारबल्लेबाजी करके दिखाना होगा , लेकिन इसके बावजूद वे कोलकाता नाइटराइडर्स से महज एक रन से हार गए।  विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक RCB के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 379 रन बनाए। दिनेश कार्तिक भी अंतिम ओवरों में आकर बल्लेबाजी में अपना अहम योगदान देते हैं।

sunrisers hyderabad vs royal challengers bangalore players

Sunrisers Hyderabad : Abhishek Sharma, Nitish Kumar Reddy, Aiden Markram, Heinrich Klaasen (wk), Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins (c), Bhuvneshwar Kumar, Mayank Markande, T. Natarajan.

Royal Challengers Bangalore : Faf du Plessis (captain), Virat Kohli, Will Jacques, Rajat Patidar, Cameron Green, Dinesh Karthik (wicketkeeper), Mahipal Lomror, Karan Sharma, Lockie Ferguson, Mohammed Siraj, Yash Dayal.

Share this story