IPL2024 CSK vs PBKS : क्या Punjab Chennai पर अपनी चौथी जीत दर्ज कर पायेगा आज
Chennai Super Kings और Punjab Kings के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं
Indian Premier League के इतिहास में Chennai Super Kings और Punjab Kings के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान CSK ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि PBKS की टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीजन पहली बार दोनों टीमों के बीच भिडंत होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 1 मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों ने 2 मुकाबले खेले थे और दोनों में पंजाब किंग्स को जीत मिली थी |
Chennai Super Kings vs Punjab Kings players
Chennai Super Kings released players 2024 : Ruturaj Gaikwad, Ajinkya Rahane, Daryl Mitchell, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, Moeen Ali, Deepak Chahar, Tushar Deshpande, Matheesha Pathirana, Mustafizur Rahman [Impact sub: Shardul Thakur/Sameer Rizvi]
Punjab Kings released players 2024 : Prabhsimran Singh/Shikhar Dhawan, Jonny Bairstow, Rilee Rossouw, Shashank Singh, Sam Curran, Jitesh Sharma, Ashutosh Sharma, Harpreet Brar, Haarshal Patel, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh [Impact sub: Rahul Chahar]