IPL2024 DC vs GT  : गुजरात  के खिलाफ क्या दिल्ली वापसी कर पायेगी 

IPL2024 DC vs GT: Will Delhi be able to make a comeback against Gujarat?
IPL2024 DC vs GT  : गुजरात  के खिलाफ क्या दिल्ली वापसी कर पायेगी 
Indian Premier League 2024 : आज आईपीएल मैच का 40वां  मुकबला खेला जायेगा , यह मुकबलादिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा, इन दोनों टीम का यह मैच दिल्ली के  अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान में अभी कुछ ही घंटो में यह मुकबला शुरू होने वाला है | 

शुभमन गिल  (Shubhman Gill ) की अगुआई में गुजरात टीम के प्रदर्शन अच्छा नहीं रह है

शुभमन गिल  (Shubhman Gill ) की अगुआई में गुजरात टीम के प्रदर्शन अच्छा नहीं रह है लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। वह जीत की लय कायम रखना चाहेंगे। कप्तान गिल से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। साई सुदर्शन, डेविड मिलर और अजमतुल्लाह ओमरजेई भी बल्ले से योगदान देना चाहेंगे। राहुल तेवतिया पारी के अंत में फिर बड़े शॉट लगाने के प्रयास में रहेंगे। गेंदबाजी में अनुभवी मोहित शर्मा, नूर अहमद और राशिद खान पर बहुत कुछ दारोमदार रहेगा।  

ईशांत शर्मा टीम में वापसी कर सकते है 

 दिल्ली के  तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं। इस मैच में अनुभवी ईशांत शर्मा लौट सकते हैं जो पिछले मैच में पीठ में खिंचाव के चलते नहीं उतरे थे। स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली के इस सत्र में अब तक श्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। पांच मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनोमी रेट 7.60 की रही है। हैदराबाद के खिलाफ वह भी बेहतर नहीं कर पाए थे। उनकी आठ गेंदें ऐसी रही जिन पर रन नहीं बने लेकिन उनकी गेंदों पर सर्वाधिक सात छक्के भी लगे। 
 

delhi capitals vs gujarat titans players

Delhi Capitals: Prithvi Shaw, David Warner, Jack Fraser McGurk, Rishabh Pant (captain and wicketkeeper), Tristan Stubbs, Axar Patel, Lalit Yadav, Kuldeep Yadav, Ishant Sharma, Khaleel Ahmed, Mukesh Kumar.

Gujarat Titans: Wriddhiman Saha (wicketkeeper), Shubman Gill (captain), Sai Sudarshan, David Miller, Azmatullah Omarzai, Shahrukh Khan, Rahul Taveta, Rashid Khan, R Sai Kishore, Noor Ahmed, Mohit Sharma.

Share this story