IPL2024 DC vs LSG Highlights : Abishek और  Stubbs की बल्लेबाजी से Delhi ने  Lucknow को महज इतने रनों से हराया

IPL2024 DC vs LSG Highlights: With the batting of Abishek and Stubbs, Delhi defeated Lucknow by just this many runs.
IPL2024 DC vs LSG Highlights : Abishek और  Stubbs की बल्लेबाजी से Delhi ने  Lucknow को महज इतने रनों से हराया
IPL2024 DC vs LSG  Highlights  : कल आईपीएल के 17वें सीजन का  64वां मुकाबला खेला गया है  ,यह मुकाबला Delhi Capitals और  Lucknow Super Giants  के बीच हुआ था   इन दोनों टीमों का यह मैच Delhi के   Arun Jaitley Stadium  मैदान में शाम के 7:30 बजे से मैच शुरू हो गया था वही Delhi Capitals ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था  |
 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals  की टीम 20 ओवर में चार  विकेट के नुकसान पर 208  रन बनाई थी । Delhi की तरफ से सबसे ज्यादा रन Abishek Porel ने  58 रन और Tristan Stubbs  ने बनाए 41 रन, वहीं Lucknow Super Giants की तरफ से Nicholas Pooran  ने बनाए 61  रन और Arshad Khan ने  57 रन , वही LSG  टीम 20  ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर  189 रन बना पाई थी और DC  ने इस तरह से मैच को 19 रनों से मैच को  अपने नाम कर लिया |

दिल्ली की तरफ से अभिषेक और स्टब्स ने जड़ा अर्धशतक 

Abhishek and Stubbs

अभिषेक ने क्रुणाल के ओवर में 21 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। नौवें ओवर में बिश्नोई ने होप को कप्तान केएल राहुल द्वारा कैच आउट कराकर साझेदारी को तोड़ दिया। गेंद पहले राहुल के हाथ से छूट गई थी लेकिन उन्होंने डाइव लगाकर उसे पकड़ ली। इस बीच, पोरेल छक्का जड़ने के प्रयास में कैच दे बैठे। उन्होंने 33 गेंदों में 58 रन बनाए और पांच चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने शाई होप (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 92 रन जोड़े। स्टब्स ने अपनी नाबाद 57 रन की पारी में 25 गेंदों का सामना किया जिसमें तीन चौके और चार छक्के लगाए 

Ishant  Sharma ने  KL  Rahul रन और Quinton de Kock सस्ते में आउट किया 

Abhishek and Stubbs

लखनऊ की शुरुआत खराब रही। Ishant ने  KL  Rahul को  12 रन और Quinton de Kock को 5   रन को सस्ते में आउट करके LSG टीम को बड़े झटके दिए। चौथे ओवर में अक्षर की पहली गेंद परstoinis को 5 रनों ही  कैच दे बैठे, लेकिनnicholas puran ने आते ही उन पर छक्के और चौके लगाये । उन्होंने अक्षर पर दो चौके और दो छक्के जड़े। इसके बाद Ishant ने पांचवें ओवर में Deepak Hooda को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले में लखनऊ चार विकेट पर 59 रन बनाए।

nicholas puran  ने  IPL  करियर का आठवां अर्धशतक जड़ा 

Abhishek and Stubbs

Ayush Badoni  भी कुछ खास नहीं कर सके और बड़े शॉट के चक्कर में stubs की गेंद पर Gulbadin को कैच थमा बैठे। वह छह रन बना पाए। nicholas puran  ने 20 गेंद में IPL  करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया। यह लखनऊ की ओर से किसी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है। हालांकि, रन रेट को बढ़ाने के चक्कर में पूरन भी आउट हो गए। उन्होंने 27 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। Krunal Pandya  इस पूरे सीजन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं और इस मैच में भी 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए।

अरशद 33 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे

हह

मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज अरशद खान ने आखिर में कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए और लखनऊ की वापसी कराई  अरशद की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ को आखिरी 12 गेंद में 29 रन चाहिए थे। हालांकि, मुकेश के 19वें ओवर में छह रन और रसिख डार सलाम के 20वें ओवर में तीन रन आए और लखनऊ की टीम यहां पिछड़ गई। अरशद 33 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।  

Share this story