IPL2024 GTVS CSK New Update Today Match : गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच मैच कब और कहा खेला जायेगा जानिए
आईपीएल प्वाइंट टेबल (ipl point table )
आईपीएल के 17वें सीजन की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो चेन्नऊ सुपर किंग्स को । मुकाबले में से 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंक के साथ सीएसके की टीम चौथे पायजान पर है। वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम को भी ।। मैचों में से 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। एक औट हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। जैसा मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के साथ हुआ है। दोनों टीमो के लिए आठवीं हार के बाद प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए।
gujarat titans vs chennai super kings players
chennai super kings released players 2024 : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे
gujarat titans released players 2024 : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।