IPL2024 LSG vs CSK : कब और कहा खेला जायेगा  लखनऊ और चेन्नई का मैच 
 

IPL2024 LSG vs CSK: When and where will the match between Lucknow and Chennai be played?
IPL2024 LSG vs CSK : कब और कहा खेला जायेगा  लखनऊ और चेन्नई का मैच 
Indian Premier League 2024 : आज आईपीएल मैच का 39वां  मुकबला खेला जायेगा , यह मुकबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा, इन दोनों टीम का यह मैच Chennai के  MA Chidambaram Stadium के मैदान में शाम के 7:30 बजे से  मुकबला खेला जायेगा  |

मयंक यादव (Mayank Yadav )  CSK  के खिलाफ मैच से वापसी करें  

Mayank Yadav  

Lucknow Super Giants को उम्मीद होगी कि उसकी तेज गेंदबाजी  मयंक यादव (Mayank Yadav )  CSK  के खिलाफ मैच से वापसी करें जो पेट के निचले हिस्से में खिंचाव के कारण दो मैचों से बाहर रहे थे। मयंक अगर वापसी करने में सफल रहे तो इससे लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा। हालांकि मयंक की अनुपस्थिति में मोहसिन खान और यश ठाकुर ने चेन्नई को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश की वही  अंत के ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी  (Mahendra Singh Dhoni ) को नहीं रोक सके जो इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

मथीशा पथिराना (Mathisha Pathirana ) से बच के रहना होगा

Mathisha Pathirana

केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने सीएसके के खिलाफ पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था Chidambaram Stadium पर लखनऊ के बल्लेबाजों को मथीशा पथिराना (Mathisha Pathirana ) से बच के रहना होगा जो चेन्नई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।CSK  को पथिराना के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान से भी बेहतर प्रदर्शनठीक चल रह है । 

indian premier league 2024 points table 

gg

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स  का मैच देखने के लिए JioCinema पर देख सकते है , अगर आप इस मैच को टीवी पर देखने के लिए आपको star sports10 पर देख सकते है | 

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings  playing-11 

Chennai Super Kings : Rachin Ravindra, Ajinkya Rahane, Ruturaj Gaikwad (captain), Moeen Ali, Shivam Dubey, Ravindra Jadeja, Mahendra Singh Dhoni (wicketkeeper), Shardul Thakur, Tushar Deshpande, Mustafizur Rahman, Mathisha Pathirana.

Lucknow Supergiants : Quinton de Kock, KL Rahul (captain and wicketkeeper), Devdutt Padikkal, Nicholas Pooran, Marcus Stoinis, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Matt Henry, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan.

Share this story