IPL2024 LSG vs KKR : कोलकाता से पिछले मैच का बदला लेने के लिए मैदान उतरेगी लखनऊ टीम 

IPL2024 LSG vs KKR: Lucknow team will take the field to take revenge of the previous match from Kolkata.
IPL2024 LSG vs KKR : कोलकाता से पिछले मैच का बदला लेने के लिए मैदान उतरेगी लखनऊ टीम 
Indian Premier League 2024 : यह आईपीएल मैच का 54वां मुकाबला खेला जाएगा और आज के दिन ये दूसरा मैच होगा , यह मुकाबला Lucknow Super Giants और  Kolkata Knight Riders   के बीच खेला जाएगा और इन दोनों टीमों का यह मैच Lucknow के   Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा इसके ठीक 30 मिनट पहले LSG  और KKR के बीच टॉस होगा |

आईपीएल प्वाइंट टेबल

लखनऊ के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक है और यह टीम KKR  से सिर्फ एक पायदान नीचे तीसरे नंबर पर है। चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंक, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स 10 अंक और दिल्ली कैपिटल 10 अंक भी मजबूती के साथ शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है |

 लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस चार विकेट से हराया था 

 लखनऊ पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। टीम आखिरी ओवर में सिर्फ चार विकेट से जीत हासिल कर सकी। कप्तान राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और यह देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्विंटन डिकॉक को युवा अर्शिन कुलकर्णी के स्थान पर वापस लाया जाता है |

lucknow super giants vs kolkata knight riders players

lucknow super giants ​​​​​​​ released players 2024  : KL Rahul (C, wk), Marcus Stoinis, Deepak Hooda, Nicholas Pooran, Ashton Turner, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Naveen-ul-Haq, Mohsin Khan, Yash Thakur [Impact substitute: Arshin Kulkarni] 

kolkata knight riders​​​​​​​​​​​​​​ released players 2024  : Philip Salt (wk), Sunil Narine, Shreyas Iyer (C), Venkatesh Iyer, Rinku Singh, Andre Russell, Ramandeep Singh, Mitchell Starc, Harshit Rana, Vaibhav Arora, Varun Chakaravarthy [Impact substitute: Angkrish Raghuvanshi/Manish Pandey]

Share this story