IPL2024 PBKS vs RR Highlights In Hindi : Punjab Kings ने अपने आखिरी मैच में Rajasthan Royals को इतने विकेट से हराया 

IPL2024 PBKS vs RR Highlights  in hindi Punjab Kings defeated Rajasthan Royals by this many wickets in their last match.
Punjab Kings
IPL2024 PBKS vs RR Highlights  in hindi: कल आईपीएल 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान Sam Curran के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर Rajasthan Royals को 5 विकेट से हरा दिया। ये Rajasthan की लगातार चौथा हार है।  Sam Curran  का ये इस सीजन में आखिरी मैच है। इसके बाद वो Pakistan के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज और t20 world cup की तैयारियों को करने के लिए वापस England लौट जाएंगे। 

Rajasthan ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में  Dhruv Jurel की जगह Donovan Ferreira  और Punjab ने  Arshdeep  की जगह Ashutosh Sharma  को खिलाया।Barsapara Cricket Stadium, Guwahati  में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Riyan Parag ने 48 रनों की पारी खेली 


राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी  इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। रविचद्रंन अश्विन ने 28(19) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। राग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 50(34) रन की साझेदारी की। Rahul Chahar, Harshal Patel और captain Sam Curran ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके है । एक- एक Nathan Ellis and Arshdeep Singh ने लिया | 

कप्तान Sam Curran  ने जड़ा अर्धशतक 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी Punjab  ने मैच को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान Sam Curran  ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। Riley Russo ने 13 गेंद में 5 चौको की मदद से 22 रन बनाये।Jitesh Sharma  ने 20 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन का योगदान दिया। करन और जितेश ने 5वें विकेट के लिए 63(46) रन जोड़े। Avesh Khan और Yuzvendra Chahal  ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट trent bolt के खाते में गया। 

Share this story