IPL2024 PBKS vs RR Highlights In Hindi : Punjab Kings ने अपने आखिरी मैच में Rajasthan Royals को इतने विकेट से हराया
Rajasthan ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में Dhruv Jurel की जगह Donovan Ferreira और Punjab ने Arshdeep की जगह Ashutosh Sharma को खिलाया।Barsapara Cricket Stadium, Guwahati में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Riyan Parag ने 48 रनों की पारी खेली
Everyone failed but Riyan Parag still finds a way to score.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 15, 2024
He is the most impressive cricketer and the best part is all those runs came in the middle order that makes him even more special.
Trust me,he will finish many games for India with Rinku Singh.pic.twitter.com/pMeevT6KvN
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। रविचद्रंन अश्विन ने 28(19) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। राग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 50(34) रन की साझेदारी की। Rahul Chahar, Harshal Patel और captain Sam Curran ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके है । एक- एक Nathan Ellis and Arshdeep Singh ने लिया |
कप्तान Sam Curran ने जड़ा अर्धशतक
Virender Sehwag said Sam Curran is the one who has no use and he doens't deserve to be in any team.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 15, 2024
But he shows he still has the capability the win the game.
If Punjab was able to pull those last over thrillers then they might have qualified by now.pic.twitter.com/MfUHu0s0y7
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Punjab ने मैच को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान Sam Curran ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। Riley Russo ने 13 गेंद में 5 चौको की मदद से 22 रन बनाये।Jitesh Sharma ने 20 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन का योगदान दिया। करन और जितेश ने 5वें विकेट के लिए 63(46) रन जोड़े। Avesh Khan और Yuzvendra Chahal ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट trent bolt के खाते में गया।