Powered by myUpchar

IPL2024 PBKS vs RR Highlights : Punjab Kings और Rajasthan Royals के बीच खेले गए मैच में किस टीम जीता

IPL2024 PBKS vs RR Highlights: Which team won the match played between Punjab Kings and Rajasthan Royals?
 
IPL2024 PBKS vs RR Highlights :  Punjab Kings और Rajasthan Royals के बीच खेले गए मैच में  किस टीम  जीता 
Indian Premier League 2024  :कल  आईपीएल मैच का 27वां मुकबला खेला गया है  यह मुकबला Punjab Kings और Rajasthan Royals के बीच हुआ था इन दोनों टीम का यह मुकबला  चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में हुआ था Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया था |

 Punjab Kings  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर  147 रन बनाये थे इसके जवाब में  Rajasthan Royals की टीम ने 19.5 ओवर में 152 रन बना कर तीन विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था |

 Punjab Kings की ख़राब शुरुआत 

Punjab Kings

पंजाब  ( Punjab Kings ) के बल्लेबाजों को राजस्थान के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। अथर्व ताइडे और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हुई। आवेश खान ने चौथे ओवर में अथर्व को शिकार बनाया। वह इस मैच में शिखर धवन की जगह खेलते नजर आए। टीम को दूसरा झटका  41 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने दिया। स्टार स्पिनर ने प्रभसिमरन सिंह (10) को आउट किया। इसके बाद केशव महाराज ने जॉनी बेयकरस्टो को निशाना बनाया। उन्होंने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब को तीसरा झटका दिया। बेयरस्टो 15 रन बनाकर लौटे। 

धोनी के स्संटाइल में संजू सैमसन ने रन आउट किया


सैम करन ने पांच और शशांक सिंह ने नौ रन बनाए। आवेश खान ने अच्छी फॉर्म में नजर आए जितेश शर्मा को 103 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। वह एक चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन 21 रन बनाकर लौटे। उन्हें संजू सैमसन ने रन आउट किया। पंजाब के लिए डेथ ओवर्स में आशुतोष शर्मा संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने महज 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 193.75 के स्ट्राइक रेट से एक चौका और तीन छक्के लगाए। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराया।  हरप्रीत बराड़ तीन रन बनाकर नाबाद रहे।  

यशस्वी जायसवाल  और तनुष कोटियन  के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई थी। यशस्वी जायसवाल 39 और तनुष कोटियन 24 के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जिन्हें कगिसो रबाडा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह एक चौके और इतने ही छक्के की मदद से 18 रन बनाकर लौटे। इस मैच में रियान पराग ने 23, ध्रुव जुरेल ने छह, रोवमैन पॉवेल ने 11 और केशव महाराज ने एक रन बनाया। वहीं, शिमरोन हेटमायर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका साथ ट्रेंट बोल्ट ने दिया जो बिना खाता खोले नाबाद रहे। हेटमायर ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मैच विनिंग सिक्स लगाया। पंजाब के लिए सैम करन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।


 

Tags