IPL2024 RCB vs SRH : हैदराबाद खिलाफ क्या बेंगलुरु अपनी दूसरी जीत दर्ज कर पायेगी
बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से बेंगलुरु ने 10 और हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं। दोनों के बीच चिन्नास्वामी में आठ मैच खेले गए हैं। इसमें से बेंगलुरु ने पांच और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले में से बेंगलुरु ने तीन और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। बेंगलुरु ने पिछले दो मैच में हैदराबाद को हराया है और डुप्लेसिस की टीम इस सीजन लगातार तीसरी जीत हासिल करने उतरेगी।
हैदराबाद ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं
हैदराबाद ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं और उसके छह अंक हैं। वहीं, बेंगलुरु ने छह में से पांच मैच गंवाए हैं और सिर्फ एक में जीत मिली है। आरसीबी के दो अंक हैं। आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल को पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए अंगुली में चोट लगी थी। हालांकि, चोट गंभीर नहीं है, लेकिन उनकी फॉर्म भी चिंता का विषय है। ऐसे में मैक्सवेल की जगह कैमरन ग्रीन को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, हैदराबाद के लिए अच्छी खबर यह है कि मयंक अग्रवाल फिट हो चुके हैं और टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। ऐसे में वह जरूरत पड़ने पर इम्पैक्ट सब के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
royal challengers bangalore vs sunrisers hyderabad players
Who are the 11 players in the Sunrisers Hyderabad team? Travis Head, Abhishek Sharma, Aiden Markram, Nitish Reddy, Heinrich Klaasen, Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins, Bhuvneshwar Kumar, Jaydev Unadkat, T. Natarajan [Impact Sub: Rahul Tripathi/Mayank Agarwal]
Who are the 11 players in the Royal Challengers Bengaluru team? Virat Kohli, Faf du Plessis (c), Will Jacks, Rajat Patidar, Glenn Maxwell/Cam Green, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik (wk), Reece Topley, Vijaykumar Vyshak, Akash Deep, Mohammed Siraj [Impact Sub: Saurav Chauhan]