ipl2024 srh vs pbks pitch report in hindi  : जानिए कितने बजे से खेला जायेगा  हैदराबाद और  पंजाब किंग्स का मैच 
 

ipl2024 srh vs pbks pitch report in hindi : Know how long Hyderabad and Punjab Kings match will be played
hhh
IPL2024 SRH vs PBKS :  आज आईपीएल का सुपर संडे मुकबला खेला जायेगा ,इस सीजन का  69वां मैच होगा ,ये मुकबला सनराइजर्स हैदराबाद और  पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा इन दोनों टीम का यह मुकाबला  हैदराबाद  के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर के 3:30 बजे खेला जायेगा , पंजाब किंग्स के टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। इस मैच में शिखर धवन और सैम करन नहीं जितेश शर्मा टीम के कप्तान के रूप नजर आयेगे  |

 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है, तो वहीं 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इस समय एसआरएच के 15 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पंजाब की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 5 मैचों में जीत जबकि 8 मैचों में हार मिली है. इसके साथ ही उनके 10 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं

ipl2024 srh vs pbks pitch report in hindi

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला इस सीजन नजर आ रहा है. पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से रन बनाते हैं. इस मैदान पर तेज आउट फील्ड के चलते एक बार गेंद गेप में निकल जाती है तो फिर उसे रोक पाना काफी मुश्किल है. इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स भी थोड़ी बहुत मदद हासिल कर पाते हैं. इस मैदान पर इस सीजन कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर भी बन चुका है.

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings

punjab kings squad 2024 ipl :प्रभासिम्रन सिंह, रिली रोसौव, शशांक सिंह, जीतेश शर्मा (डब्ल्यू/सी), हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चार, अरशदीप सिंह, विधावथ कावरप्पा, अशुतोश शर्मा, तन्य थराजान, तन्या शिखरजान, तन्या शिखरजान , क्रिस वोक्स, अथर्व ताइद, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह |

Sunrisers Hyderabad  squad 2024 ipl : ट्रैविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लेसेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सानवीर सिंह, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत विआस्कांत, टी नटराजन, अबीक शर्मा, अबीक शर्मा, अबीक शर्मा, ।

Share this story