IPL2024 SRH vs RR Highlights : नितीश रेड्डी की बल्लेबाजी से  हैदराबाद और राजस्थान को महज इतने रनों से हराया 

IPL2024 SRH vs RR Highlights: Nitish Reddy's batting helped defeat Hyderabad and Rajasthan by just this many runs.
IPL2024 SRH vs RR Highlights : नितीश रेड्डी की बल्लेबाजी से  हैदराबाद और राजस्थान को महज इतने रनों से हराया 
Indian Premier League 2024 : कल आईपीएल मैच का 50वां मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच था और इन दोनों का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर खेला गया था जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। |

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। वही SRH की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेड ने 58 रन और नितीश रेड्डी ने 76 रन बनाए थे वही RR की तरफ से यशस्वी जयसवाल 76 रन और रियान पराग 77 रन बनाए थे, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 200 रन बना पाई थी  इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच को 1 रनों से अपने नाम लिया था |

नीतीश और क्लासेन की विस्फोटक पारी

हेड के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी ने अपना गियर बदला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना पचासा पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर पर हेनरिच क्लासेन का अच्छा साथ मिला जो लगातार बड़े शॉट लगाते रहे। हैदराबाद ने पहले 10 ओवर में 75 रन बनाए थे, लेकिन हेड, नीतीश और क्लासेन की विस्फोटक पारी से हैदराबाद ने अगली 60 गेंदों पर 126 रन बटोरे और सिर्फ एक ही विकेट गंवाया।

GG

क्लासेन और नीतीश के बीच इस दौरान चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। नीतीश ने इस दौरान अपनी पारी में आठ छक्के जड़े और वह आईपीएल की किसी पारी में हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। नीतीश से पहले डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, हेनरिच क्लासेन और ट्रेविस हेड ने भी आईपीएल में किसी पारी में आठ छक्के जड़े हैं। हैदराबाद की ओर से क्लासेन ने 19 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 42 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने दो विकेट लिए |

राजस्थान रॉयल्स  को आखिरी ओवर में राजस्थान को 13 रन बनाने थे

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी और रियान के आउट होने के बाद राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और शिमरॉन हेत्मायर और ध्रुव जुरेल सस्ते में पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर में राजस्थान को 13 रन बनाने थे और क्रीज पर रोवमैन पोवेल के साथ रविचंद्रन अश्विन मौजूद थे। अश्विन ने पहली गेंद पर सिंगल लिया, जबकि पोवेल ने दूसरी गेंद पर दो रन चुराए। तीसरी गेंद पर पोवेल ने चौका लगाया और राजस्थान को जीत के लिए उस समय तीन गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी।


पोवेल ने चौथी और पांचवीं गेंद पर फिर दो रन लिए। अब राजस्थान को जीत के लिए एक गेंद पर दो रन की जरूरत थी। भुवनेश्वर ने फुलटॉस गेंद डाली जो सीधे पोवेल के पैर में लगी। भुवनेश्वर ने आउट की अपील की और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया। राजस्थान ने डीआरएस लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही माना। 

Share this story