इरफ़ान पठान ने कप्तान रोहित शर्मा पर बोला हमला

Irfan Pathan attacked captain Rohit Sharma
 
इरफ़ान पठान ने कप्तान रोहित शर्मा पर बोला हमला 

रोहित शर्मा अगर कप्तान नहीं होते तो मौजूदा फॉर्म के आधार पर उनकी प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बनती। ऐसा हम नहीं बल्कि भारत के टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन प्लेयर इरफान पठान कह रहे हैं। रोहित पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच की छह पारियों में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं।पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि, 'एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20 हजार रन बनाए हैं फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। 

अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते।40 साल के पठान ने कहा, 'आपके पास एक स्थापित टीम होती। लोकेश राहुल ओपनिंग कर रहे होते। यशस्वी जायसवाल उनका साथ दे रहे होते।

तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होते, लेकिन क्योंकि वह कप्तान हैं इसलिए मैच खेल रहे हैं। वरना रोहित की प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बनती।'रोहित शर्मा इस साल वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान चार पारियों में सिर्फ 42 रन ही बना पाए थे। 

इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू सीरीज में सिर्फ 91 रन जोड़ पाए। पठान ने कहा, 'यहां आने से पहले भारत में भी वह रन नहीं बना रहा था और अब भी रन नहीं बना पाया है। जब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो यह बहुत निराशाजनक दृश्य होता है।

पठान ने आश्चर्य जताया कि कोहली नेट प्रैक्टिस में जो काम कर रहे हैं उसे मैच में क्यों नहीं दोहरा पा रहे। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली का शॉट - यह ना तो पहली बार है और ना ही आखिरी बार। वह ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइव करने का लालच नहीं छोड़ रहे हैं।  वह कई वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। हर कोई यही बात कह रहा है। विराट कोहली भी यह जानते हैं। हम सभी उनके अनुशासन के बारे में बात करते हैं - वह उस अनुशासन को मैदान पर क्यों नहीं लाते?

Tags