AFG vs PNG T20 World Cup 2024 Highlights : पापुआ न्यू गिनी को इतने विकेट से हराकर अफ़गानिस्तान ने सुपर-8 में बनाई जगह
पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पापुआ न्यू गिनी ने 19.5ओवर में आल आउट होकर 95 रन बनाये और इनके जवाब में अफ़गानिस्तान टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया, वही अफ़गानिस्तान टीम भी सुपर 8 में जगह पक्की कर लिया है |
फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए
पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान असद वाला तीन रन और टोनी उरा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लेगा सियाका और सेसे बाउ खाता नहीं खोल सके। हीरी हीरी एक रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद चैड सोपर नौ रन और नोर्मन वानुआ (0) भी कुछ खास नहीं कर सके। दोनों रन आउट हुए। किपलिन डोरिगा 27 रन बना सके। वहीं, सेमो कामिया ने दो रन बनाए। जॉन कारिको चार रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं नवीन उल हक को दो विकेट मिले। नूर अहमद को एक विकेट मिला।
गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने नाबाद 46 रन की साझेदारी की
रनों की पीछा करने मैदान में उतरी अफ़गानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी वही सेमो कामिया ने इब्राहिम जादरान को क्लीन बोल्ड किया। जादरान खाता नहीं खोल सके। इसके बाद अली नाओ ने रहमनुल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया। गुरबाज सात गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नौवें ओवर में नॉर्मन वनुआ ने अजमतुल्लाह ओमरजई को क्लीन बोल्ड किया। वह 13 रन बना सके। इसके बाद गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने नाबाद 46 रन की साझेदारी निभाई। नईब 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाकर और नबी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।