क्या आतंकियों की जमात से हैं Arshad Nadeem?

Is Arshad Nadeem from a group of terrorists?
Is Arshad Nadeem from a group of terrorists?
जब जैवलिन का ये चमकता सितारा पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बज रहा है, ऐसे वक्त में ये कुछ चंद सवाल भी खड़े हो रहे हैं..जी हां, अरशद नदीम, जैवलिन के नए जादूगर..इन दिनों में ये एक ऐसा नाम बनकर उभरा है जो पाकिस्तान से ज्यादा हमारे इंडिया में छाया हुआ है..छाया जाना भी बनता है क्योंकि जैवलिन को लेकर इन्होंने जो कारनामा करके दिखाया है, वो किसी अजूबे से कम नहीं..

अरशद नदीम की वजह से ही हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो गया

आज अरशद नदीम की वजह से ही हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो गया है. पाकिस्तान ने पहले तो उन्हें कोई खास facilities नहीं दीं, लेकिन अब जब उन्होंने गोल्ड जीत लिया है तो पाकिस्तान जैसे उन पर अपना सब कुछ लुटाने को तैयार हो गया है... पाकिस्तान के बड़े से बड़े लोग अरशद नदीम को सर आंखों पर बिठाए हुए हैं..उन्हें एक से बढ़कर एक तोहफ़े दिए जा रहे हैं... बड़ी-बड़ी शख्सियत उनसे मुलाकात कर रही है. लेकिन इन्हीं मुलाकातों के बीच एक ऐसी मुलाकात की चर्चा तेज़ हो गई है जो अरशद नदीम जैसे एक होनहार खिलाड़ी को controversy में डाल रही है.

जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर OsinTV नाम के एक मीडिया चैनल की तरफ से एक पोस्ट किया गया है जिसमें दावा ये किया जा रहा है कि अरशद नदीम के आतंकवादियों के साथ कनेक्शंस हैं. सुनने में भले ही ये हैरान करने वाला लगे लेकिन जो पोस्ट में दावा किया गया है, हम सिर्फ उसी दावे की बुनियाद पर ये बात कह रहे हैं..

अरशद नदीम और हारिस डार को आसपास बैठे देखा जा सकता है

अकउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि तस्वीर में अरशद नदीम और हारिस डार को आसपास बैठे देखा जा सकता है..प्लीज़ इस मामले में रिलेटेड कानूनी एजेंसियों को टैग करें और global sports bodies को भी inform करें. इसके अलावा इस पोस्ट में कुछ वीडियोज़ भी शेयर किए गए हैं जिनको लेकर OsinTV ने सवाल किया है कि क्या पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद के आतंकी संगठन के साथ के साथ गहरे संबंध हैं? दूसरा सवाल पूछा ये गया है कि क्या वो लश्कर ए तैयबा और यूएन की तरफ से घोषित किए गए आतंकी हारिस डार से करीबी संबंध रखते हैं?

नीरज चोपड़ा के साथ अपनी दोस्ती के किस्से सुनाते हैं

वैसे आपको बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के हारिस डार को कई मौकों पर भारत विरोधी बातें करते पाया गया है... अगर आपको यकीन नहीं आता तो ये वीडियो देखिए. भारत विरोधी बात करने वाला वीडियो लगाएं हारिस डार के बारे में बताया जाता है कि वो लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और एमएमएल का ज्वाइंट सेक्रेट्री भी रह चुका है..इसके अलावा लश्कर-ए-तैयबा की जो स्टूडेंट विंग थी, उसमें भी बड़े औधे पर काम करता था.

बहरहाल, अब जब अरशद नदीम के साथ उनका वीडियो वायरल हो रहा है, तो कई सवाल खड़े हो रहे हैं... एक तरफ वो नीरज चोपड़ा के साथ अपनी दोस्ती के किस्से सुनाते हैं और दूसरी तरफ भारत विरोधी लोगों के साथ बैठकर वो हंसते-बोलते हैं... क्या ये चीज़ें काबिल-ए-बर्दाश्त हैं... क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि अरशद नदीम को कैमरे के सामने आकर खुद पर लग रहे इन allegations को साफ नहीं करना चाहिए..सवाल बड़े हैं.

Share this story