Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के जीतने के ज़्यादा Chances क्यों?

Is India going to be defeated by Pakistan in Champions Trophy 2025? Predictions Making It True 
 
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के जीतने के ज़्यादा Chances क्यों?
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जुनून cricket lovers के बीच अपने पूरे शबाब पर है 19 फरवरी से शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में मैन इन ब्‍लू और मैन इन ग्रीन यानी इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी ये वो दिन होगा जब रोहित शर्मा और उनकी टीम, मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम के खिलाफ खेलेगी

भारत और पाकिस्‍तान में कौन किस पर पड़ेगा भारी?

 जब दुनिया भर के टीवी और स्ट्रीमिंग के आंकड़े अंतरिक्ष यान में भेजे गए रॉकेट से भी तेज़ स्पीड से उड़ेंगे25,000 लोगों की कैपेसिटी वाले स्टेडियम में कल होने वाले इस मैच के लिए टिकट बिक्री के कुछ ही मिनटों बाद बिक गए, ऐसे में साफ पता चल रहा है कि लोगों के बीच इस मुकाबले को लेकर कितना ज्यादा क्रेज़ है ये बात आपको बहुत अच्छी तरह मालूम है कि इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले को सबसे बड़ा मुकाबला समझा जाता है ऐसे में फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल चल रहा है कि भारत और पाकिस्‍तान में कौन किस पर पड़ेगा भारी? बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त से पाकिस्तान का मनोबल डाउन है इसे देखते हुए बहुत से लोगों का ये मानना है कि टीम इंडिया बहुत आराम से पाकिस्तान को शिकस्त दे देगी हालांकि, जो प्रिडिक्शंस आ रहे हैं, वो तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं

 मोहम्मद आमिर ने कल होने वाले मैच के बारे में कुछ बातें कहीं 

दरअसल, मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कल होने वाले मैच के बारे में कुछ बातें कहीं है सबसे पहले तो उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में पुल बांधे हैं.आमिर ने कहा है कि रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए आगे से lead कर रहे हैं वो बल्लेबाजी के दौरान प्रेशर को खुद अपने ऊपर ले लेते हैं, जिससे दूसरे खिलाड़ी रिलैक्स्ड फील करते हैं... लेकिन इसके साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है कि मैच में पाकिस्तान के जीतने के चांसेस ज़्यादा हैं आमिर ने अपनी इस बात पर दलील दी है कि जसप्रीत बुमराह की कमी टीम इंडिया को भारी पड़ने वाली हैऔर दुबई की जैसी कंडीशन है, उसको देखते हुए लगता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम में टीम इंडिया को हराने में कामयाब रहेंगी


दुबई की पिच तेज़ और स्विंग गेंदबाज़ों के लिए बेस्ट

कुल मिलाकर मोहम्मद आमिर का कहना है कि दुबई की पिच तेज़ और स्विंग गेंदबाज़ों के लिए बेस्ट है, और पाकिस्तान के पास तो तेज़ और स्विंग गेंदबाज़ों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इंडिया के पास मोहम्मद शमी को छोड़कर कोई और नहीं है, लिहाज़ा, उन्होंने कहा है कि ये मैच पाकिस्तान की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है

ऐसा ही कुछ प्रिडिक्ट किया है महाकुंभ के दौरान पॉपुलर होने वाले IIT'ian बाबा ने भी... जी हां, उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस को बुरी तरह से नाराज़ कर दिया है IIT'ian बाबा ने इंडिया की हार की भविष्यवाणी कर दी हैजिसके चलते लोगों का मूड खराब हो गया है इतना ही नहीं उन्होंने तो गहरा एनालिसिस करके ये भी बोल दिया है कि विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी बहुत कोशिश करेंगे टीम इंडिया को जिताने की लेकिन जिता नहीं पाएंगे सोशल मीडिया पर IITian बाबा का ये दवा या कहें कि ये प्रिडक्शन खूब वायरल हो रही है

वैसे बात करें अगर रिकॉर्ड की तो वो भी पाकिस्तान की ही जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं दरअसल, वनडे में हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्‍तान टीम डोमीनेट करती नजर आती है भारत और पाकिस्‍तान के बीच वनडे में अब तक 135 बार आमाना-सामना हुआ है इस दौरान भारतीय टीम ने 57 मैच पर कब्‍जा जमाया है वहीं पाकिस्‍तान टीम ने 73 मुकाबले अपने नाम किए है और 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है हालांकि, पिछले 25 सालों के आकड़ों पर नज़र डालें तो दोनों टीमों के बीच 57 बार भिड़ंत हुई हैं इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने आंकड़े में सुधार किया है भारत ने 30 और पाकितास्‍तान ने 26 मैच अपने नाम किए हैं साथ ही 1 मैच बेनतीजा भी रहा है

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ है

इसके अलावा बात करें अगर चैंपियंस ट्रॉफी की तो भारत और पाकिस्‍तान के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ है... आईसीसी के इस इवेंट में भी पाकिस्‍तान टीम का दबदबा कायम है. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान ने भारतीय टीम को 3 बार मात दी है वहीं भारतीय टीम पाकिस्‍तान को 2 मुकाबलों में ही शिकस्‍त दे पाई है.आखिरी बार ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ी थीं... जहां पाकिस्‍तान ने इस मैच को 180 रन से जीता था और भारत को चारों खाने चित्त किया था

यकीनन, लोगों के प्रिडिक्शंस और पिछला रिकॉर्ड डराने वाले हैं.लेकिन वो कहते हैं ना कि cricket is unpredictable, तो लोगों की भविष्यवाणी या पुराने रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते हम सबकी विश यही है कि हमारी टीम इंडिया ही ये मैच जीते लेकिन हम अपने दर्शकों से पूछना चाहेंगे कि क्या लगता है आपको, मोहम्मद आमिर, आईआईटीएन बाबा या रिकॉर्ड्स के मुताबिक, पाकिस्तान ये मुकाबला जीतेगी या हमारी टीम इंडिया, पाकिस्तान को अपने घुटनों पर ले आएगी?

Tags