Powered by myUpchar

islamabad united vs multan sultans match prediction : जानिए क्या होगी इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान की प्लेइंग 11

islamabad united vs multan sultans match prediction : Know what will be the Playing 11 of Islamabad United vs Multan Sultans 
 
islamabad united vs multan sultans match prediction :जानिए क्या होगी इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान की प्लेइंग 11

Islamabad United vs Multan Sultans, 7th Match ,Pakistan Super League, 2025 :  पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का सातवां मैच मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच  रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जायेगा,  इन दोनों टीम का यह मुकाबला पाकिस्तानी टाइम के मुताबिक रात 8:00 बजे शुरू होगा  |

islamabad united vs multan sultans 7th match head to head

दोनों टीमों के बीच खेले गए हेड टू हेड PSL T20 रिकॉर्ड में 2016 से लेकर 2024 तक कुल मिलाकर 16 मैच खेले गए हैं जिसमें से इस्लामाबाद की टीम ने भी आठ मैचेस जीते हैं जबकि मुल्तान की टीम भी 16 में से आठ मैचेस जीतने में कामयाबहुए है  


Islamabad United Playing 11

इस्लामाबाद यूनाइटेड की प्लेइंग 11 में नंबर एक पर शामिल होंगे यूएसए से राइट हैंडेड विकेटकीपर बैट्समैन एंड्रिस गस नंबर दो पे राइट हैंडेड बैट्समैन साहिबजादा फरहान नंबर दो पर न्यूजीलैंड से लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन कोलिन मुनरो नंबर चार पे राइट हैंडेड विकेटकीपर बैट्समैन आजम खान नंबर पांच पर इस्लामाबाद यूनाइटेड के कैप्टन ऑलराउंडर शादाब खान इसके बाद नंबर छह पर शामिल होंगे ऑलराउंडर सलमान अली आगा नंबर सात पे भी शामिल होंगे ऑलराउंडरइमाद वसीम नंबर आठ पर इंडीज से बॉलिंग ऑलराउंडर जसन होल्डर नंबर नौ पर ऑस्ट्रेलिया से लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर बन डॉशियस नंबर 10 पे राइट आर्म फास्ट बॉलर नसीम शाह नंबर 11 पे राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हनैन शाह  |


Multan Sultans playing 11

मुल्तान सुल्तान की प्लेइंग 11 में सबसे पहले नंबर एक पर शामिल होंगे मुल्तान के कैप्टन राइट हैंडेड विकेटकीपर बैट्समैन मोहम्मद रिवान नंबर दो पर वेस्ट इंडीज से राइट हैंडेड विकेटकीपर बैट्समैन जॉनसन चार्ल्स नंबर तीन पे भी शामिल होंगे राइट हैंडेड विकेटकीपर बैट्समैन उस्मान खान नंबर चार पर शामिल होंगे बैटिंग ऑलराउंडर कामरान गुलाम नंबर पांच पर वेस्ट इंडीज से राइट हैंडेड विकेटकीपर बैट्समैन शाह होप नंबर छह पे ऑलराउंडर इफ्तेखार अहमद नंबर सात पे शामिल होंगे न्यूजीलैंड से ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल नंबर आठ पर शामिल होंगे इंग्लैंड से बॉलिंग ऑलराउंडर डेविड विले नंबर नौ पर शामिल होंगे लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर आकिफ जावेद नंबर 10 पे राइट आर्म फास्ट बॉलर मोहम्मद हुसैन और सबसे आखिर में नंबर 11 पर शामिल होंगे राइट आर्म फास्ट बॉलर उबैद शाह |
 

Tags