Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Love Story : The 'Underrated' Couple of Cricket
Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Love Story : हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है... Generally, ये कहना ज़्यादा अच्छा रहेगा कि जिन लोगों के पार्टनर regardless वो मेल हों या फीमेल हों. उन्हें Mentally और Emotionally सपोर्ट करते हैं, उनके कामयाब होने की Possibility काफी ज्यादा होती है. पार्टनर चाहे किसी भी फील्ड में काम कर रहा हो, अगर दूसरा पार्टनर उसे time to time encourage करता रहे तो इससे पार्टनर की जिंदगी, करियर और दोनों के रिश्ते पर काफी पॉजिटिव impact पड़ता है.
टीम इंडिया t20 चैंपियन बन गई
अपनी इस बात को अगर हम आपके सामने प्रूव करके बताएं तो चलिए एक काम करते हैं अभी हाल ही में गुज़रे वर्ल्ड कप के कुछ खूबसूरत लम्हों को as e example ले लेते हैं... टीम इंडिया t20 चैंपियन बन गई... मैच जीतने के बाद कैप्टन रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के गले लग गए तो विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका से बात की.
इसके अलावा उसी ग्राउंड पर एक और भी कपल था. जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन... वर्ल्ड कप जीतने में विराट कोहली का जितना योगदान है, मेरी अपनी पर्सनल राय ये है कि इंडिया की वर्ल्ड कप जीत में जसप्रीत बुमराह की कंट्रीब्यूशन विराट कोहली से भी ज़्यादा है. क्योंकि लीग राउंड, सुपर-8, सेमीफाइनल और फाइनल में भी बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की.
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनका मैदान पर ही इंटरव्यू लिया
इस historical game के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनका मैदान पर ही इंटरव्यू लिया, जो ब्रॉडकास्टिंग टीम के साथ वेस्टइंडीज-यूएस में पूरे टूर्नामेंट के दौरान मौजूद थीं. उस इंटरव्यू में बुमराह ने संजना से पूछा था कि डिनर में क्या है? जिसके बाद संजना ने अपने वर्ल्ड चैंपियन पति को स्पेशल ट्रीट दी है.भारत की विश्व कप जीत की अगली सुबह संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिससे पता चला कि जीत का जश्न मनाने के लिए संजना बुमराह को आइसक्रीम डेट पर ले गईं थीं. वीडियो में बुमराह बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वो विनिंग साइन दिखाते नजर आ सकते हैं जबकि संजना उनकी हरकतों पर हंस रही थीं.
जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन के बीच ऐसी केमिस्ट्री दिखाई देती है
जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन के बीच ऐसी केमिस्ट्री दिखाई देती है जो इस कपल को एक परफेक्ट कपल का दर्जा देती है. जसप्रीत बुमराह एक क्रिकेटर हैं और उनकी पत्नी संजना गणेशन हैं Cricket Commentator. दोनों एक ही फील्ड से ताल्लुक रखते हैं..लेकिन ये कपल एक पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते को बखूबी समझता भी है और निभाता भी है.शादी के बाद भी संजना ने कई दफा अपने पति बुमराह का इंटरव्यू लिया.लेकिन दोनों ने professionalism maintain रखा. एक कपल के बीच इससे ज्यादा Understanding भला और कितनी हो सकती है.
दोनों के करियर की Direction बिल्कुल अलग-अलग
दोनों की फील्ड भले ही सेम हो, लेकिन दोनों के करियर की Direction बिल्कुल अलग-अलग है.. बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे के करियर में कामयाबी की बड़ी वजह हैं. हमें इस बात को समझना होगा कि ये ज़रूरी नहीं कि रिश्ते में दोनों पार्टनर एक ही Target set करें या एक के सपने को पूरा करने के लिए दूसरा अपने सपनों को भूल जाए... यहां ज़रूरी ये है कि अपने-अपने goals की ओर बढ़ते हुए अपने पार्टनर के Target को भी अपना मानें..कामयाबी और नाकामयाबी में दोनों मजबूती से साथ एक साथ खड़े हों.. और जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन के रिलेशन में ये सारी चीज़ें दिखाई देती हैं... तो इस कपल के रिश्ते से हम inspire हो सकते हैं. वैसे आप बताइए आप एक supportive partner बनने के लिए किन चीज़ों को ज़रूरी समझते हैं