Joe Root Test Centuries: जो रूट की धमाकेदार फॉर्म, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर नजर

Joe Root Test Centuries: Joe Root's explosive form, eyeing Sachin Tendulkar's record
 
Joe Root Test Centurie
Joe Root Test Centuries:  इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनिया के हर मैदान पर उन्होंने रन बनाए हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भी शतक जड़कर अपनी काबिलियत साबित कर दी। लगातार बड़ी पारियां खेलने के कारण अब उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में होने लगी है। उनकी निरंतरता और फिटनेस को देखते हुए यह भी माना जा रहा है कि वह आगे चलकर सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक – सचिन तेंदुलकर अब भी नंबर-1

टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड 51 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।
वहीं, जो रूट इस समय 40 टेस्ट शतक के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं।

अगर रूट तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें कम से कम 12 और शतक बनाने होंगे।

क्या जो रूट तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?

जो रूट इस समय इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिससे उनका पूरा ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट पर केंद्रित है। वनडे की संख्या भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम होती जा रही है, ऐसे में रूट के पास टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने का पर्याप्त समय और अवसर है। यदि वह आने वाले 3–4 वर्षों तक इसी लय में रन बनाते रहे, तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड उनके लिए पहुंच से बाहर नहीं रहेगा।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश शतक
सचिन तेंदुलकर भारत 51
जैक कैलिस साउथ अफ्रीका 45
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 41
जो रूट इंग्लैंड 40
कुमार संगकारा श्रीलंका 38

13000+ टेस्ट रन बना चुके हैं जो रूट

रूट ने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और कुछ ही वर्षों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी का अहम स्तंभ बन गए। उनकी सबसे बड़ी ताकत है लंबी पारी खेलने की क्षमता।
अब तक रूट:

  • 159 टेस्ट मैच

  • 13,686 रन

  • 40 शतक

  • 66 अर्धशतक

बना चुके हैं। जब वह क्रीज पर जम जाते हैं, तो उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद हमेशा रहती है।

Tags