Joe Root Test Runs: क्या जो रूट तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड? जानें कितने रनों की और जरूरत

Joe Root Test Runs: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके तेंदुलकर के इस ऐतिहासिक कीर्तिमान को 12 साल बीतने के बाद भी कोई नहीं छू पाया।लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले काफी समय से जिस निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं, उसने क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि रूट इस रिकॉर्ड को चुनौती देने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
13,000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं जो रूट
टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 15,921 रन और 51 शतक दर्ज हैं, जो उन्हें इतिहास का सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज बनाते हैं।दूसरी ओर, इंग्लैंड के स्टार जो रूट 13,689 रन बनाकर टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 40 शतक और 66 अर्धशतक भी शामिल हैं।सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब रूट को लगभग 2,233 रन और चाहिए। यदि वह इसी लय में रन बनाते रहे, तो आने वाले समय में तेंदुलकर का यह दीर्घकालिक रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में जड़ा यादगार शतक
हालांकि टेस्ट क्रिकेट का कैलेंडर पहले की तुलना में छोटा हो गया है, लेकिन रूट अभी भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद स्तंभ हैं।टी20 टीम से बाहर रहने के कारण उनका पूरा फोकस रेड-बॉल क्रिकेट पर है।साल 2020 के बाद से उन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में ढेरों रन बनाए हैं। ताजा प्रदर्शन की बात करें, तो एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 138 रनों की शानदार पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक भी रहा।
वनडे में भी दिखा चुके हैं क्लास
जो रूट ने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। शुरुआती समय में उनका प्रदर्शन अपेक्षित नहीं रहा, लेकिन जल्द ही उन्होंने शानदार फॉर्म हासिल कर टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली। टेस्ट के अलावा उनका सफेद गेंद फॉर्मेट में भी प्रभावी रिकॉर्ड है
-
वनडे रन: 7,330
-
वनडे शतक: 19
-
टी20 इंटरनेशनल रन: 893
