जो रूट का सिडनी में धमाका: पोंटिंग की बराबरी कर रचा इतिहास, अब सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड निशाने पर

सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने जड़ा करियर का 41वां टेस्ट शतक। रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर बने दुनिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट शतकवीर

 
Australia vs England, 5th Test

Australia vs England, 5th Test :   एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अपनी क्लास दिखाई है। खराब मौसम और शुरुआती झटकों के बीच रूट ने शानदार 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक है, जिसने उन्हें महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बराबर खड़ा कर दिया है।

टेस्ट क्रिकेट के 'एलीट क्लब' में जो रूट की एंट्री

41वें शतक के साथ ही जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनसे आगे केवल दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक: 

  1 सचिन तेंदुलकर  - भारत  -  51

 2  जैक कैलिस -  द. अफ्रीका -  45

 3  जो रूट - इंग्लैंड -  41

 3 रिकी पोंटिंग  -ऑस्ट्रेलिया  41

 4  कुमार संगकारा  -श्रीलंका - 38 

 2021 के बाद 'रूट' का राज: अविश्वसनीय आंकड़े

जो रूट की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले 5 सालों में उनका प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं रहा है। साल 2021 से लेकर अब तक जो रूट अकेले 24 टेस्ट शतक ठोक चुके हैं।

उनकी तुलना में इस दौर के अन्य दिग्गज काफी पीछे नजर आते हैं:

  • जो रूट: 24 शतक (2021 से अब तक)

  • स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, शुभमन गिल, हैरी ब्रूक: सभी ने इस दौरान केवल 10-10 शतक लगाए हैं।

यह आंकड़े दर्शाते हैं कि रूट फिलहाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं और सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों का 'अजेय' लगने वाला रिकॉर्ड भी अब उनके निशाने पर है।

 सिडनी टेस्ट: रूट और ब्रूक की ऐतिहासिक साझेदारी

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। केवल 51 रन पर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से जो रूट ने युवा सनसनी हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी को संवारा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की मजबूत साझेदारी हुई।

हैरी ब्रूक अपने शतक से चूक गए और 84 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रूट ने अपनी एकाग्रता नहीं खोई। सिडनी के खराब मौसम के कारण पहले दिन केवल 45 ओवर का खेल ही संभव हो पाया, लेकिन रूट की पारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

जैक कैलिस (45 शतक) को पीछे छोड़ने के लिए रूट को अब केवल 5 और शतकों की दरकार है। जिस रफ्तार से वह रन बना रहे हैं, क्रिकेट जगत को उम्मीद है कि वह अगले दो सालों में इस मुकाम को भी हासिल कर लेंगे।

Tags