जोस बटलर ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में कोहली-गेल जैसे दिग्गजों की लीग में हुए शामिल
Jos Buttler created history, joined the league of legends like Kohli-Gayle in T20 cricket
Fri, 18 Jul 2025
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कुल मिलाकर 13000 टी20 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। बटलर ने यह उपलब्धि टी20 ब्लास्ट 2025 में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ 17 जुलाई को हासिल की।
77 रन की धमाकेदार पारी से बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस मुकाबले में बटलर ने 46 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस आक्रामक पारी की बदौलत लंकाशायर की टीम ने 174 रन बनाए और यॉर्कशायर को 21 रनों से हराया। इस जीत के साथ बटलर न केवल मैन ऑफ द मैच बने, बल्कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13000 रन का आंकड़ा पार कर दुनियाभर के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।
कोहली और गेल के एलीट क्लब में शामिल
13000 रन पार करने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रिस गेल, विराट कोहली, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, और डेविड वॉर्नर जैसे नाम पहले से ही शामिल हैं। अब जोस बटलर भी इस खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 457वें टी20 मैच में हासिल की।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:
1. क्रिस गेल – 14562 रन
2. कायरन पोलार्ड – 13854 रन
3. एलेक्स हेल्स – 13814 रन
4. शोएब मलिक – 13571 रन
5. विराट कोहली – 13543 रन
6. डेविड वॉर्नर – 13395 रन
7. जोस बटलर – 13046 रन
जोस बटलर का टी20 करियर – एक नजर में
जोस बटलर का टी20 करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 457 मैचों में 35.74 की औसत और 145.97 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके खाते में अब तक 8 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं। बटलर दुनियाभर की लगभग सभी बड़ी टी20 लीग्स में खेल चुके हैं, जिनमें IPL, BBL, PSL, और T20 ब्लास्ट शामिल हैं।
