Junior Hockey World Cup 2025 : सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली करारी हार, अब अर्जेंटीना से कांस्य पदक मुकाबला
पहले हाफ में ही जर्मनी ने बना लिया बड़ा अंतर
सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही जर्मनी ने आक्रामक खेल दिखाया और भारतीय डिफेंस पूरी तरह लड़खड़ा गया। जर्मन टीम ने हाफ टाइम तक तीन गोल कर भारत पर भारी बढ़त बना ली।
-
लुकास कोसेल ने 14वें और 30वें मिनट में दो गोल दागे।
-
वेक्स टाइटस ने 15वें मिनट में गोल किया।
-
दूसरे हाफ में जोनास वोन गरसम ने 40वें मिनट में और
-
बेन हासबाश ने 49वें मिनट में गोल कर जर्मनी की बढ़त को और मजबूत किया।
भारत की ओर से एकमात्र गोल अनमोल इक्का ने 51वें मिनट में किया।यह जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का 14वां संस्करण है और जर्मनी 10वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। जर्मनी अब तक इस टूर्नामेंट को 7 बार जीत चुका है और इस बार उसके पास 8वीं बार खिताब हासिल करने का मौका है।
टीम इंडिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत अब तक दो बार चैंपियन रह चुका है। फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम के पास पदक जीतने का मौका कायम है।कांस्य पदक मुकाबले में भारत का सामना अर्जेंटीना से होगा, जिसे पहले सेमीफाइनल में स्पेन के हाथों 2-1 से हार झेलनी पड़ी।वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को स्पेन और जर्मनी के बीच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा।
