UP T20 League 2024 : रिंकू सिंह की तूफानी गेंदबाजी के आगे कानपुर टीम हुई ढेर
Uttar Pradesh T20 League, 2024 Matches : टीम इंडिया के खिलाड़ी रिंकू सिंह वैसे तो लंबे-लंबे लगाने के लिए जाने जाते हैं मैच विनर के तौर पर जाने जाते हैं मैच खत्म करके आते हैं लेकिन यूपी टी-20 लीग में तो रिंकू सिंह बल्ले से नहीं बल्कि गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं |
कानपुर सुपरस्टार को हराकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया
आपको याद होगा कि श्रीलंका के खिलाफ भी रिंकू सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी और मैच पलट दिया था ऐसा ही कुछ यूपी टी-20 लीग में देखने को मिला जहां बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी गेंदों से मुकाबला पलट दिया अपने टीम को भी जिता दिया साथ ही साथ समीर रिजवी की टीम यानी कि कानपुर सुपरस्टार को हराकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है |
रिंकू सिंह अब गेंदबाज भी सुपर हिट हो चुके
रिंकू सिंह कप्तान के तौर पे तो सुपरहिट साबित हुए बल्लेबाज तो वो सुपरहिट थे ही लेकिन अब गेंदबाज भी सुपर हिट हो चुके है कप्तानी कर रहे रिंकू सिंह ने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से कमाल कर दिया रिंकू सिंह जो अक्सर लंबे-लंबे लगाने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने कानपुर सुपरस्टार्स को अपनी गेंदबाजी के आगे झुका दिया समीर रिजवी की टीम कानपुर सुपरस्टार्स एक मैच और हार गई अब लगभग वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है |
रिंकू की मेरट मैरिक्स ने जीत दजक खुद को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया
बारिश के कारण यह मुकाबला पूरा नहीं खेला गया और सिर्फ नौ ओवर का ही हो पाया और ऐसे में रिंकू की मेरट मैरिक्स ने जीत दजक खुद को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया मेरट मैरिक्स ने नौ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए डीएलएस के जरिए कानपुर सुपरस्टार्स को 109 रनों का टारगेट दिया गया माधव कौशिक ने 52 रनों की पारी खेली वहीं कानपुर की पूरी टीम 7.4 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई रिंकू ने सात रन पर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि जीशान ने 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए समीर रिजवी जो कानपुर सुपरस्टार के कप्तान थे वह सिर्फ 14 गेंदों पर 21 रन बना पाए , रिंकू सिंह ने बल्ले की जगह गेंद से प्रदर्शन कर अपनी टीम को ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि ट्रॉफी की ओर एक कदम बढ़ा लिया है |