India vs Pakistan Highlights : किंग कोहली के शतक से पाकिस्तान हुआ टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर
भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 6 विकेट से हरा दिया । इसी के साथ अब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट भी किया है। आइये आपको वो तस्वीरें दिखाते है।विराट कोहली ने चौका लगाकर भारत के लिए विनिंग रन तो बनाए ही।
किंग कोहली ने अपना 51 वां वनडे शतक भी ठोका
Another India vs Pakistan game, another victory for India! 🇮🇳
— Bhabesh Kalita (@Bhabesh_KalitaR) February 23, 2025
A solid display of cricketing excellence—our bowlers dominated, our batters stood strong, and our fielding was spot on! 🏏
With this win, India continues its dominance over Pakistan in major tournaments. Well played,… pic.twitter.com/Bf60XHUpuV
वही इसके साथ ही अपना 51 वां वनडे शतक भी ठोका। सेंचुरी लगाने के बाद किंग कोहली ने हवा में बल्ला उठाया और आसमान की तरफ देखा।शतक जड़ने और भारत को मैच जिताने के बाद विराट कोहली ने गले में पहनी अपनी वेडिंग रिंग को किस किया।मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक साथ नजर आए।
विराट कोहली चेज मास्टर के नाम से जाने जाते हैं
दोनों के चेहरे की मुस्कान से पता लगाया जा सकता था कि मैच में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है। विराट कोहली चेज मास्टर के नाम से जाने जाते हैं। कोहली ने भारत को कई बार रन चेज करते हुए मैच जिताया है। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और भारत को मैच जिताकर ही वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे।