INDvsBAN 1st Test : भारतीय और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा जानिए
इन 16 में किसी 11 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जायेगा
वही पहले टेस्ट में भारतीय टीम में किन 11 खिलाडियों को जगह मिलने वाली है इस इंतजार सभी कर रहे है पहले टेस्ट में भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने चेन्नई टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी थी। ऐसे में इन 16 में किसी 11 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जायेगा ।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू हो जायेगे ।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium ) में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके बाद के मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और 13 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium ) में खेले जाएंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू हो जायेगे । जबकि टॉस आधे घंटे पहले सुबह 9:00 बजे होगा वही टी20 मैच शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। फैंस स्पोर्ट्स 18 पर सभी मैच को लाइव देख सकते हैं या इसे जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से स्ट्रीम कर सकते हैं। फैंस बेसब्री के साथ भारत-बांग्लादेश सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।