Afghanistan vs England : जानिए हार के बाद क्या बोले इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर

इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर आउट हो गई
अब बटलर ने अपनी कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अपने खराब फॉर्म को लेकर आलोचना के शिकार हो रहे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अफगानिस्तान के हाथों हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कहा कि वह अपनी कप्तानी को लेकर कोई जवाब नही दिया है |
जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर आउट हो गई। और हार के बाद बटलर ने कहा, 'मैं इस समय कोई जज्बाती बयान नहीं दूंगा। लेकिन अपने और दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचूंगा। हम सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार का सामना करना पड़ा था |
अफगानिस्तान ने आखिरी दो ओवरों में हमसे मैच छीन लिया
बटलर ने कहा यह काफी निराशाजनक है। मुझे लगा था कि आज हम मैच जीत सकते थे। एक और शानदार मैच लेकिन हम हार गए। और बटलर ने ये भी कहा अफगानिस्तान ने आखिरी दो ओवरों में हमसे मैच छीन लिया। इसका श्रेय इब्राहिम जदरान को जाता है जिन्होंने शानदार पारी खेली। जो रूट ने भी बेहतरीन शतक लगाया। कोई एक बल्लेबाज उनके साथ टिककर खेल नही पाया नही तो यही मैच हम आसानी से जीत जाते , वही अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा एक टीम के रूप में हम खुश है और मुझे यकीन है कि पूरा देश खुश होगा। हमने पहली बार इंग्लैंड को 2023 वर्ल्ड कप में हराया था। एक टीम के रूप में हम लगातार बेहतर कर रहे हैं।
Will Jos Buttler be seen leading England in white-ball cricket again after another disappointing show at an ICC event?#ChampionsTrophy #CT25 #England pic.twitter.com/Tng0gWr6zI
— Circle of Cricket (@circleofcricket) February 27, 2025