IPL2025 Mega Auction : जानिए कहा होगी इस बार की आईपीएल का Mega Auction
खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये से शुरू होगा
पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपये हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं।यह दूसरी बार होगा जब ipl का ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित किया जाएगा। इस बार खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये से शुरू होगा |
हर सेट में 6 खिलाड़ी होंगे
जो पिछली बार से 10 लाख रुपये ज्यादा है। अन्य Base price Rs 40 lakh, Rs 50 lakh, Rs 75 lakh, Rs 1 crore, Rs 1.25 crore, Rs 1.50 crore and Rs 2 crore हैं। इस Auction के लिए कुल 79 सेट बनाए गए हैं। शुरुआत दो मार्की प्लेयर्स के सेट से होगी, हर सेट में 6 खिलाड़ी होंगे |
बड़े खिलाडियों का भी नाम शामिल
जिनमें पिछले सीज़न के कप्तान KL Rahul, Rishabh Pant और Shreyas Iyer भी शामिल हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि ipl 2025 की नीलामी कितने बजे शुरू होगा। जेद्दा के स्थानीय समय के अनुसार IPL Mega Auction की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगी। भारत और सउदी अरब (saudi arabia ) की टाइम में 2 घंटे और 30 मिनट का अंतर है। यानी भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी।