Womens Premier League 2025 : जानिए कौन सी टीम Playoffs की रेस से हुई बाहर

Women's Premier League 2025: Know which team is out of the playoff race
 
Womens Premier League 2025 : जानिए कौन सी टीम Playoffs की रेस से हुई बाहर
Womens Premier League 2025 : महिला प्रीमियर लीग  के प्लेऑफ की तस्वीरें लगभग साफ हो चुकी है। UP Warriors  5 मुकाबलों में मिली हार के बाद Playoffs की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। वहीं बची हुई चार टीमों में अब पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर पहुंचने की होड़ है। तीसरे सीजन में Delhi Capitals पहली टीम बनी है |


Playoffs तीन टीमो की टक्कर जारी है 

जिसने Playoffs के लिए क्वालीफाई किया है। वही Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore और  Gujarat Giants  के बीच अभी भी टक्कर जारी है। ऐसे में आइए जानते हैं 17वें मैच के बाद क्या है WPL 2025 का सिनेरियो। Women's Premier League  में Playoffs का सिनेरियो आईपीएल से कुछ अलग होता है। इस टूर्नामेंट में Points Table  में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेती है।

एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का टेबल टॉपर से फाइनल में टक्कर होती

वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है। इस एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का टेबल टॉपर से फाइनल में टक्कर होती है। इस तरह Playoffs  का सिनेरियो बनता है। वहीं  Womens Premier League   2025 केPlayoffs प के सिनेरियो को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 5 मैच जीतक 10 अंक हासिल किए हैं

Points Table   में पहले स्थान पर हैं। दिल्ली को उसके 8वें मैच में गुजरात की टीम ने हरा दिया। इसके कारण आरसीबी और मुंबई की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि अब गुजरात 7 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पर है। हालांकि, मुंबई के पास भी 8 अंक है लेकिन उसका रन रेट से गुजरात से कम है।

Tags