IPL2024 KKR vs SRH Final : Who won the IPL 2024 final match? कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बनी आईपीएल चैंपियन 
 

IPL2024 KKR vs SRH Final: Who won the IPL 2024 final match? Kolkata Knight Riders became IPL champion for the third time
IPL2024 KKR vs SRH Final : Who won the IPL 2024 final match? कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बनी आईपीएल चैंपियन 
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Final  Highlights : चेन्नई के एमम चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी तीन  विकेट चटकाए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने हैदराबाद को 113 के रनों पर आल आउट कर दी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |
 

कोलकाता के गेंदबाजी के सामने कोई हैदराबाद टीम का कोई बल्लेबाज नहीं चला 

हह

 सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत विकेट के साथ हुए  अभिषेक शर्मा दो रन और ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस मैच में हैदराबाद के कोई भी  बल्लेबाज कोलकाता के सामने कोई भी चल नहीं पाए  ,  राहुल त्रिपाठी ने 9 , एडन मार्करम ने 20, नितीश कुमार रेड्डी ने 13, हेनरिक क्लासेन ने 16, शाहबाज अहमद ने 8 , अब्दुल समद ने 4 , पैट कमिंस ने 24, जयदेव उनदाकट ने 4  रन बनाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए जबकि स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

वेंकटेश अय्यर और गुरबाज अहमद की अर्धशतकीय साझेदारी की


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम ने वेंकटेश अय्यर और गुरबाज अहमद की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत मैच  को अपने नाम कर लिया । कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया। कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम आईपीएल का खिताब 2014  में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर से आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा है  |

kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad players

kolkata knight riders  released players 2024 : सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [प्रभाव विकल्प: अनुकूल रॉय/नीतीश राणा]

Sunrisers Hyderabad  released players 2024 : रविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन [प्रभाव विकल्प: शाहबाज़ अहमद/उमरान मलिक]

Share this story