Which batsman has never out in zero? दुनिया के इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज जो कभी भी शून्य पर आउट नही हुए 

Which batsman has never out in zero? Some batsmen in the history of the world who have never been out on zero.

Which batsman has never out in zero? दुनिया के इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज जो कभी भी शून्य पर आउट नही हुए 
आज हम आप को बताने जा रहे नही 10 ऐसे खिलाडियों के बारे में जो कभी भी शून्य पर आउट नही हुए है   क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपने करियर में कभी 0 पर आउट नहीं हुए। इनमें से कुछ बल्लेबाजों ने तो बहुत कम मैच खेले हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने लंबे करियर में भी यह उपलब्धि हासिल की है।
 

ये है 10 ऐसे खिलाडी जो कभी भी शून्य पर आउट नही हुए है अभी तक 

1 . केप्लर वेसेल्स जो की दक्षिण अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी  है 109  खेले है 

2. यशपाल शर्मा भारत के खिलाडी है 42 मैच खेले है india के लिए 

3. पीटर क्रिस्टन  दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी है 45 मैच में 39 पारी खेली है 

4. जैक्स रुडोल्फ जो की दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी है 45 मैच में 39 पारी खेली है 

5. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 42 मैच में 38 पारिया खेली है 

6. नाथन हौरिट्ज़ ने     ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 मैच में 38 पारिया खेली है 

7. गजानंद सिंह ने USA के लिए 32 मैच में 32 पारिया खेली है 

8. ब्रेंडन नैश ने न्यूजीलैंड 101 मैच में 99 पारिया खेली है 

9. एंड्रयू साइमंड्स ने  ऑस्ट्रेलिया के लिए 193 मैच में 189 पारिया खेली है  

10. शमीउल्लाह शेनावारी ऐसे अफगानिस्तान के बल्लेबाज है जो शून्य पर आउट नही हुए  है 

India vs Afghanistan: इन दो बल्लेबाजी के कारण india ने जीता दूसरा T20I मैच

केप्लर वेसेल्स

एक ऐसे केप्लर वेसेल्स एक ऐसा बल्लेबाज है जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों की तरफ से खेल चुका है। इन्होंने अपने 10 साल के करियर में 109 वनडे मैच खेले और 3367 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। वनडे में इनका उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन है। वेसेल्स अपने करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए।

India vs Afghanistan : Team india ने T20I मैच Afghanistan को इतने विकेट से हराया

यशपाल शर्मा

यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज थे। इन्होंने भारत के लिए 42 वनडे मैच खेले और 883 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक शामिल है। वनडे में इनका उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है। यशपाल शर्मा अपने करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा, अन्य बल्लेबाजों ने भी अपने करियर में कभी 0 पर आउट नहीं होने का रिकॉर्ड बनाया है। इनमें से कुछ बल्लेबाजों ने तो बहुत कम मैच खेले हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने लंबे करियर में भी यह उपलब्धि हासिल की है।

Share this story