Powered by myUpchar

श्री जगन्नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी ने यॉर्कर 11 को 10 रनों से हराया

In the final match of Shri Jagannath Cricket Tournament, Lords Balaji Cricket Academy defeated Yorker 11 by 10 runs
 
In the final match of Shri Jagannath Cricket Tournament, Lords Balaji Cricket Academy defeated Yorker 11 by 10 runs
आज दिनांक 3-4-2025 को डिवाइन क्रिकेट अकादमी (लखनऊ) में खेले गए चौथे श्री जगन्नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी ने यॉर्कर 11 को 10 रनों से हराया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी की तरफ से पार्थ पटेल ने 63 रन, जयप्रकाश गोस्वामी ने 51 रन एवं कुशाग्र श्रीवास्तव के 24 रनों की बदौलत 35 ओवरों में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

यॉर्कर 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तनय त्रिपाठी ने 4 विकेट, विकास यादव ने 3 विकेट एवं सजल वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यॉर्कर 11 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत ने 64 रन, शुभम राय ने 37 रन एवं समर्थ दीक्षित के 36 रनों की बदौलत 34.1ओवरों में 209 रन ही बना सकी।

लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने 4 विकेट , कुशाग्र श्रीवास्तव एवं राजीव रतन राय ने क्रमशः 3-3 विकेट प्राप्त किया।

लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी के कुशाग्र श्रीवास्तव को उनके बेहतरीन ऑल राउंड खेल के लिए  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर डिवाइन क्रिकेट अकादमी की कोच रामजी गुप्ता, लार्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी की कोच इरफान खान आदि मौजूद रहे

Tags