Powered by myUpchar
LSG vs GT, 26th Match, Indian Premier League 2025 : क्या घर में लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस को हरा पायेगी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मुकाबले जीते
लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रमुख बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 पारियों में 24.33 की औसत और 125.86 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 मैचों में 58.67 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोकना चाहेगी. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मुकाबले जीते हुए हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
गुजरात टाइटंस की टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच अबतक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी रहा हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से बाजी मारी थीं. इस मुकाबले को जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आकंड़ें सुधारना चाहेगी.
Lucknow Super Giants Squad:
Rishabh Pant (c & wk), Mitchell Marsh, Aiden Markram, Nicholas Pooran, Ayush Badoni, David Miller, Abdul Samad, Shardul Thakur, Akash Deep, Avesh Khan, Digvesh Singh Rathi, Ravi Bishnoi, Prince Yadav, Shahbaz Ahmed, Matthew Breetzke, Himmat Singh, Manimaran Siddharth, Akash Maharaj Singh, Shamar Joseph, Arshin Kulkarni, Yuvraj Chaudhary, RS Hangargekar, Aryan Juyal
Gujarat Titans Squad:
Shubman Gill (c), Jos Buttler (wk), Sai Sudharsan, Sherfane Rutherford, Shahrukh Khan, Rahul Tewatia, Arshad Khan, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Kulwant Khejroliya, Washington Sundar, Nishant Sindhu, Anuj Rawat, Ishant Sharma, Mahipal Lomror, Glenn Phillips, Gerald Coetzee, Karim Janat, Manav Suthar, Gurnoor Brar, Kumar Kushagra, Jayant Yadav