Powered by myUpchar

LSG vs GT, 26th Match, Indian Premier League 2025 : क्या घर में लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस को हरा पायेगी

Will Lucknow Super Giants be able to defeat Gujarat Titans at home?
 
LSG vs GT, 26th Match, Indian Premier League 2025 : क्या घर में   लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस को हरा पायेगी 
Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, 26th Match : इंडियन प्रीमियर लीग  का 26वां मुकाबला आज  लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस  के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम  में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में एलएसजी की अगुवाई ऋषभ पंत  कर रहे हैं. जबकि, जीटी की कमान शुभमन गिल  के कंधों पर हैं. इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025  में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे |

 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मुकाबले जीते

 

लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रमुख बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 पारियों में 24.33 की औसत और 125.86 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 मैचों में 58.67 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोकना चाहेगी. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मुकाबले जीते हुए हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

 

गुजरात टाइटंस की टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए


आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच अबतक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी रहा हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से बाजी मारी थीं. इस मुकाबले को जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आकंड़ें सुधारना चाहेगी.

Lucknow Super Giants Squad:

Rishabh Pant (c & wk)Mitchell MarshAiden MarkramNicholas PooranAyush BadoniDavid MillerAbdul SamadShardul ThakurAkash DeepAvesh KhanDigvesh Singh RathiRavi BishnoiPrince YadavShahbaz AhmedMatthew BreetzkeHimmat SinghManimaran SiddharthAkash Maharaj SinghShamar JosephArshin KulkarniYuvraj ChaudharyRS HangargekarAryan Juyal

Gujarat Titans Squad:

Shubman Gill (c)Jos Buttler (wk)Sai SudharsanSherfane RutherfordShahrukh KhanRahul TewatiaArshad KhanRashid KhanRavisrinivasan Sai KishoreMohammed SirajPrasidh KrishnaKulwant KhejroliyaWashington SundarNishant SindhuAnuj RawatIshant SharmaMahipal LomrorGlenn PhillipsGerald CoetzeeKarim JanatManav SutharGurnoor BrarKumar KushagraJayant Yadav

Tags