IPL 2024 LSG vs PBKS : Quinton Dekock और Mayank Yadav के दम पर Lucknow का IPL में खुला खाता

Shikhar Dhawan और Jonny Bairstow के बीच पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई
Lucknow Super Giants द्वारा दिए गए 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए punjab kings ने दमदार शुरुआत की। Shikhar Dhawan और Jonny Bairstow के बीच पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई। Lucknow को पहली सफलता Mayank Yadav ने दिलाई, जिन्होंने इस मैच में डेब्यू किया। उन्होंने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर Bairstow को Stoinis के हाथों कैच कराया। वह 29 गेंदों में 42 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। इसके बाद Prabhsimran Singh 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी Mayank Yadav ने ही अपना शिकार बनाया। Jitesh Sharma को भी इस घातक गेंदबाज ने आउट किया। इस मुकाबले में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की और Punjab Kings की हाथो से यह मुकाबला छीन लिया।
mohsin khan ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
The secret we've been keeping 😍🔥pic.twitter.com/BapLhcI2dR
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 30, 2024
mohsin khan ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले captain dhawan को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर Sam Curran को चलता किया। धवन ने 50 गेंदों में 70 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले। Sam Curran शून्य रनों पर आउट हो गए थे इस मुकाबले में liam livingstone 28 रन और Shashank Singh नौ रन बनाकर नाबाद रहे।
quinton dekock की तूफानी पारी के दम पर Punjab Kings को 200 रन का लक्ष्य दिया
Indian Premier League के 11वें मैच में Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और quinton dekock की तूफानी पारी के दम पर Punjab Kings को 200 रन का लक्ष्य दिया। de Kock और KL Rahul ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई जिसे Arshdeep Singh ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ा। उन्होंने KL Rahul को शिकार बनाया। वह सिर्फ 15 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए Devdutt Padikkal 9 रन ही बना कर आउट हो गए थे मार्कस stoinis भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Krunal Pandya ने 43 रनों की पारी खेली
De Kock और Nicholas Pooran के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। De Kock को Arshdeep Singh ने आउट किया था उन्होंने Punjab Kings के खिलाफ अपने IPL करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं, इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे Puran 42 रन बनाने में कामयाब हुए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए Krunal Pandya भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 195.45 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों का सामना किया। Krunal Pandya ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। Punjab Kings के लिए Sam Curran three और Arshdeep Singh ने 2 - 2 विकेट लिए जबकि Kagiso Rabada और Rahul Chahar को 1-1 विकेट मिला।