आईपीएल 2025: प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को हर हाल में चाहिए जीत

एलएसजी 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कैसे कर सकता है?
LSG को SRH के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत
प्लेऑफ रेस में लखनऊ का समीकरण
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाए रखने की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। मौजूदा स्थिति में तीन टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि चौथे स्थान के लिए लखनऊ, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है।
मयंक यादव की चोट से बड़ा झटका
लखनऊ की टीम को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे उनकी गेंदबाज़ी आक्रमण में बदलाव तय माना जा रहा है।
हेड टू हेड: लखनऊ बनाम हैदराबाद
आईपीएल इतिहास में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें लखनऊ ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद केवल एक मैच जीत सका है। इस सीजन में यह दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने 5 विकेट से बाज़ी मारी थी।
ट्रेविस हेड की उपलब्धता पर संशय
सनराइजर्स हैदराबाद को भी एक संभावित झटका लग सकता है। टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने बताया कि स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और सोमवार सुबह भारत पहुंचेंगे। उनकी उपलब्धता पर फैसला मेडिकल जांच के बाद लिया जाएगा। अगर वे नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मिचेल मार्श
एडेन मार्करम
निकोलस पूरन
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान)
अब्दुल समद
आयुष बदोनी
डेविड मिलर
आकाश सिंह/रवि बिश्नोई
दिग्वेश सिंह राठी
आवेश खान
आकाश दीप/शार्दुल ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा
ईशान किशन (विकेटकीपर)
ट्रेविस हेड/कामिंडु मेंडिस
हेनरिक क्लासेन
अनिकेत वर्मा
सचिन बेबी
अभिनव मनोहर
पैट कमिंस (कप्तान)
हर्षल पटेल
जयदेव उनादकट
जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर: एशान मलिंगा