Powered by myUpchar
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, 21st Match : लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का तूफानी फॉर्म जारी

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, 21st Match : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का तूफानी फॉर्म जारी है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडेन गार्डन्स के मैदान पर अपने बल्ले का जोर दिखाया।
पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे और आते ही छा गए
वह 11वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। टीम को एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दी थी। 99 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे और आते ही छा गए। इस मैच से पहले निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप था। लेकिन मिचेल मार्श ने विस्फोटक बैटिंग से उसे अपने नाम कर लिया था।
पूरन ने फिर से ऑरेंड कैप हासिल कर लिया
मार्श जब आउट हुए तो ऑरेंज कैप उनके पास ही था लेकिन पारी खत्म होते होते पूरन ने फिर से ऑरेंड कैप हासिल कर लिया। 5 मैचों की 5 पारियों में पूरन के नाम 72 की औसत और 225 की स्ट्राइक रेट से 288 रन हैं। मार्श ने अभी तक 53 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 265 रन मारे हैं। मार्श भी इस मुकाबले में शतक से चूक गए। वह 48 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए।
Nicholas Pooran is goat of this format, noone is better than him at this moment.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 8, 2025
Rishabh Pant should feel happy that he plays for him.He is the one who is really justifying his price tag.pic.twitter.com/f8t0zJJFJ2