Powered by myUpchar

LSG vs CSK 30th match highlights : Lucknow के खिलाफ Chennai को मिली दूसरी जीत

LSG vs CSK 30th match highlights :  Chennai gets second win against Lucknow
 
lucknow super giants vs chennai super kings
lucknow super giants vs chennai super kings 30th match highlights : Lucknow Super Giants और  Chennai Super Kings, इंडियन प्रीमियर लीग  का कल  30वां मुकाबला  लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गया  हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए , इसके  जवाब में  Chennai Super Kings टीम ने 19.3 ओवर में 168 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया |

 ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाया 

 Lucknow Super Giants  टीम के  कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 49 गेंदों में 63 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा आयुष बदोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना सबसे सफल रहे. जडेजा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि पथिराना ने आखिरी ओवर में पंत और शार्दुल को आउट कर 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं खलील अहमद और अंशुल कम्बोज को भी 1-1 विकेट मिला। नोयर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में केवल 13 रन ही दिए |

Shivam Dube अपने अर्धशतक से चुके 

166 रनों क पीछा करने  मैदान में उतरी Chennai Super Kings  टीम की शुरुआत अच्छी रही थी ओपिनिग करने मैदान में आये Shaik Rasheed और Rachin Ravindra के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की थी Chennai का पहला विकेट Shaik Rasheed के रूप में लगा था इनका विकेट Avesh Khan ने लिया था वही Shaik Rasheed  19 गेंदों में 6 चौके की मदद से 27 रनों की पारी खेले थे ,वही Rachin Ravindra ने अपने टीम के लिए 37 रन बनाकर Markram का शिकार हो गए थे Shivam Dube ने 49  और   Chennai Super Kings के कप्तान MS Dhoni ने 11 गेंदों में 26 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे वही बात करे Lucknow Super Giants की गेंदबाजी की Ravi Bishnoi ने 2 विकेट मिला था , Aiden Markram ,Avesh Khan  और Digvesh Singh Rathi इन सभी गेंदबाज की एक -एक मिला था |

Tags