Powered by myUpchar
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला कहा खेला जायेगा

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, 13th Match, Indian Premier League 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच का 13वां मुकाबला को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियममें खेला जाएगा. यह मुकबला भारतीय समयानुसार शाम के 7 :30 से शुरू हो जायेगा और इसके ठीक 30 मिनट पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के दोनों कप्तान मैदान में टॉस के लिए आयेगे |
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स को 5 विकेट हराया था
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में हार के साथ शुरुआत की थी. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ LSG को सिर्फ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की पहली जीत दर्ज की |
वहीं, दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत नई कप्तानी के साथ शानदार तरीके से की. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में PBKS ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को हराकर जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की. अब लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी |
Lucknow Super Giants Probable XII
Mitchell Marsh, Aiden Markram, Nicholas Pooran, Rishabh Pant(w/c), Ayush Badoni, David Miller, Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Digvesh Rathi, Prince Yadav
Punjab Kings Probable XII
Prabhsimran Singh (w), Priyansh Arya, Shreyas Iyer (c), Shashank Singh, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Suryansh Shedge, Lockie Ferguson/Azmatullah Omarzai, Marco Jansen, Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal