MLYW vs THAIW live News Update In Hindi : थाईलैंड टीम ने मलेशिया को दिया इतने रनों का लक्ष्य

THAIW 133/6 (20)
MLYW 19/0 (4)
महिला एशिया कप 2024 आज तीसरा मुकबला खेल जा रह है यह मैच मलेशिया और थाईलैंड के बीच हो रह है । इन दोनों टीम का यह मुकबला रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रह है थाईलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था
मलेशिया टीम के लिए Mahirah Izzati Ismail ने तीन विकेट लिए
पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये है थाईलैंड टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी Nannaphat Chaihan बिना रन बनाये ही आउट होकर मैदान से बाहर चली गई थी Nattaya Boochatham ने 10 गेंदों में चार चौके की मदद से 18 रन बनाई थी इनका विकेट Aisya Eleesa ने लिया था मैदान में आई Nannapat Koncharoenkai ने पारी कुछ देर संभाला था लेकिन 40 रन बनाकर आउट हो गई थी वही Phannita Maya ने भी 29 रनों की पारी खेली थी थाईलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये थे मलेशिया टीम के लिए Mahirah Izzati Ismail ने तीन विकेट लिए |
malaysia women vs thailand women players
Malaysia Women (Playing XI): Winifred Duraisingam(c), Jamahidaya Intan, Ainna Hamizah Hashim, Aina Najwa, Elsa Hunter, Wan Julia(w), Mahirah Izzati Ismail, Amalin Sorfina, Aisya Eleesa, Dhanusri Muhunan, Suabika Manivannan
Thailand Women (Playing XI): Nattaya Boochatham, Nannaphat Chaihan, Suwanan Khiaoto, Nannapat Koncharoenkai(w), Phannita Maya, Chanida Sutthiruang, Rosenan Kanoh, Onnicha Kamchomphu, Thipatcha Putthawong(c), Suleeporn Laomi, Aphisara Suwanchonrathi