Mayank Yadav Bowling Speed : इस तेज गेंदबाज की हो सकती है india टीम ने जल्द ही एंट्री
Mayank Yadav ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया
Mayank Yadav ने मंगलवार को RCB के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके , जिससे Royal Challengers Bangalore टीम इस मैच को 28 रन से हार गई । उससे पहले punjab kings के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेटलिए थे। Lucknow Super Giants के तेज गेंदबाज Mayank Yadav ने कहा में india टीम के लिए खेला चाहता है और india के लिए अधिक से अधिक मैच खेला चाहता हु Mayank Yadav ने ये भी कहा दो मैचों में दो बार man of the Match का पुरस्कार मिला है जिसे लेकर मुछे अच्छा लग रहा है। कि हम दोनों मैच जीतने में सफल रहे। कि यह मेरे लिए सिर्फ शुरुआत है और मेरा पूरा ध्यान अपने गेंदबाजी पर देना है
22 साल के Mayank Yadav ने मैच में Glenn Maxwell 0, Cameron Green 9 और Rajat Patidar 29 को आउट किया। Cameron Green को तो अपने गेंदबाजी स्पीड से बीट किया और क्लीन बोल्ड किया। Green जब तक बल्ला चलाते, गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी। इतना ही नहीं Mayank Yadav IPL इतिहास में 4 बार 155 किमी प्रति घंटा से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। यानी उन्होंने 4 गेंदें ऐसी फेंकी, जिसकी रफ्तार 155 किमी प्रति घंटा से ऊपर की थी।
bowler Speed
Shaun Tate 157.7 km/h
Loki Ferguson 157.3 km/h
Umran Malik 157 km/h
Mayank Yadav 156.7 km/h
Enrich Nortje 156.2 km/h
Mayank Yadav 155.8 km/h
Umran Malik 155.7 km/h
Mayank Yadav 155.6 km/h
Mayank Yadav 155.3 km/h
Enrich Nortje 155.1 km/h