MI ने ECB से की बंपर डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ओवल इनविंसिबल्स के 49 प्रतिशत स्टेक खरीदा
इस टीम में अब मुंबई की लगभग आधी हिस्से हो गई है।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ओवल इनविंसिबल्स के 49 प्रतिशत स्टेक खरीदा है। ओवल इनविंसिबल्स की टीम करंट वैल्यू करीब 123 मिलियन पाउंड है। वहीं मुंबई इंडियंस को इस टीम में हिस्सेदारी के लिए 60 मिलियन पाउंड को जो भारतीय करेंसी में करीब 650 करोड़ रुपए चुकाने होंगे।
इनविंसिबल्स ने 2023 और 2024 में खिताबी जीत हासिल की थी
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरह ही ओवल इनविंसिबल्स भी द हंड्रेड की सबसे सफल टीम में से एक हैं। ओवल इनविंसिबल्स ने 2023 और 2024 में खिताबी जीत हासिल की थी।बता दें कि द हंड्रेड की ओवल इनविंसिबल्स में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और काउंटी क्लब की टीम सरे की हिस्सेदारी है।
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे ताकतवर टीम
ईसीबी ने अपनी हिस्सेदारी अब मुंबई इंडियंस को बेच दिया है। ऐसे में सरे और मुंबई मिलकर ओवल इनविंसिबल्स को चलाएंगे। सरे इंग्लैंड की सबसे अमीर काउंटी क्लब है। वहीं मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे ताकतवर टीम है। ऐसे में ये दोनों पावरहाउस मिलकर एक साथ ओवल इनविंसिबल्स को रन करेंगे।
इस टूर्नामेंट में 100-100 गेंद की दो पारियां होती
वहीं ईसीबी ने सरे को यह छूट दी है कि चाहे तो वह भी अपना हिस्सा मुंबई इंडियंस को बेच सकती है, लेकिन इसकी संभावना काफी है। ऐसे में मुंबई को पार्टनर के रूप में ओवल इनविंसिबल्स को चलाना होगा।इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 में द हंड्रेड लीद को लॉन्च किया है। इस टूर्नामेंट में 100-100 गेंद की दो पारियां होती है। लीग में कुल 8 टीमें हैं। इन सभी 8 टीमों में इंग्लैंड के काउंटी क्लब मालिकों की हिस्सेदारी है। सभी टीमों में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के भी 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जबकि 51 प्रतिशत का मालिकाना हक क्लब के मालिकों का है।