Powered by myUpchar

MI vs KKR, 12th Match, Indian Premier League 2025 : IPL का 12वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी टक्कर

MI vs KKR, 12th Match, Indian Premier League 2025 : The 12th match of IPL will be played today between Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders
 
MI vs KKR, 12th Match, Indian Premier League 2025 : The 12th match of IPL will be played today between Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, 12th Match : इंडियन प्रीमियर लीग इस सीजन का 12वां मुकाबला आज यानी 31 मार्च को मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम  बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम  के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई  के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या  कर रहे हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे के कंधों पर हैं |

मुंबई इंडियंस को दो मैचो में मिली हार 

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज अच्छा नही  रहा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम को पिछले दोनों मैचों में हार  गई हैं. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मुकाबला जीता हैं और टीम को एक मैच में हार मिली है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी |

पहले मुकाबले में हार के बाद राजस्थान के रॉयल्स को पटखनी देकर कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की पटरी पर लौट चुकी है. हालांकि, इस सीजन में मुंबई इंडियंस का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है. मुंबई इंडियंस को दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अब तक कुछ खास नहीं कर पाए है. वहीं, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज भी कमाल नहीं दिखा सके हैं |

mumbai indians vs kolkata knight riders 12th match prediction

mumbai indians  Probable XII: Rohit Sharma, Ryan Rickelton, Will Jacks, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Hardik Pandya, Naman Dhir, Mitchell Santner, Deepak Chahar, Trent Boult, Vignesh Puthur and Satyanarayana Raju 

kolkata knight riders Probable XII: Quinton de Kock, Venkatesh Iyer, Ajinkya Rahane, Rinku Singh, Andre Russell, Ramandeep Singh, Sunil Narine, Spencer Johnson, Vaibhav Arora, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy and Angkrish Raghuvanshi

Tags