MLC 2025: वनडे से रिटायरमेंट के बाद मार्कस स्टोइनिस का धमाकेदार डेब्यू, छक्कों की बरसात से चौंकाया

MLC 2025: Marcus Stoinis makes a blazing debut after retirement from ODIs, surprises everyone with a rain of sixes
 
 Marcus Stoinis

Major League Cricket 2025: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से विदाई के बाद मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में धमाकेदार अंदाज़ में एंट्री ली है। उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से अपने डेब्यू मुकाबले में ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि फैंस दंग रह गए।

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट और छक्के

स्टोइनिस ने अपनी पहली MLC इनिंग में ही सिएटल ओर्कास के गेंदबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने केवल 12 गेंदों पर 28 रन ठोक दिए और उनका स्ट्राइक रेट 233.33 रहा – जो टीम में सबसे ज्यादा था। यही नहीं, उन्होंने पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाए, जो टेक्सास की पूरी टीम में सर्वाधिक थे।

 फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट को कहा था अलविदा

स्टोइनिस ने फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिससे क्रिकेट जगत को काफी आश्चर्य हुआ। टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल स्टोइनिस अब पूरी तरह से टी20 लीग्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

 डेब्यू मैच में दूसरी सबसे बड़ी पारी

सिएटल के खिलाफ मुकाबले में जब टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और केवल 26 रन पर दोनों ओपनर आउट हो गए, तब स्टोइनिस ने क्रीज पर आकर पारी को मजबूती दी। उन्होंने तीसरे टॉप स्कोरर साईतेजा (30 रन) के बाद टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली।

 निचले क्रम का भी रहा योगदान

स्टोइनिस के बाद मिलिंद कुमार (13 गेंदों पर नाबाद 18 रन) और शुभम रंजने (8 गेंदों पर नाबाद 15 रन) ने भी अच्छी फिनिशिंग दी। इस योगदान की बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 153 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

 संक्षिप्त स्कोर कार्ड – टेक्सास सुपर किंग्स बनाम सिएटल ओर्कास

  • मार्कस स्टोइनिस – 12 गेंदों पर 28 रन, 4 छक्के

  • साईतेजा – 30 रन (टॉप स्कोरर)

  • मिलिंद कुमार – 13 गेंदों पर नाबाद 18 रन

  • शुभम रंजने – 8 गेंदों पर नाबाद 15 रन

  • कुल स्कोर – 20 ओवर, 6 विकेट पर 153 रन

Tags