Cricket News : फिर क्यों उड़ी शमी-सानिया के 'रिश्ते' की हवा?

.हालांकि इसका बहुत ज़्यादा नुकसान भी होते हैं और ये खतरनाक भी है... कभी-कभी क्या होता है कि इसके चलते लोगों में दूरियां आनी शुरू हो जाती हैं, किसी भी पार्टिकुलर शख़्स की पर्सनालिटी पर, उसके कैरेक्टर पर सवाल खड़े होने शुरू हो जाते हैं, यहां तक कि इसके चलते दंगे-फसाद भी हो चुके हैं... क्योंकि फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो जाती हैं... ऐसे में ये नहीं मालूम चल पाता कि ये एक पर्टिकुलर ख़बर जो सोशल मीडिया पर फैल रही है, ये सही है या ग़लत?
लिहाज़ा, जर्नलिस्ट होने के नाते हमारी ये ज़िम्मेदारी बनती है कि हम ऑडियंस को बताएं कि कौन सी खबर फेक है और कौन सी खबर सही है... हालांकि ऑडियंस स्मार्ट हो चुकी है, गलत और सही का अंदाजा लगाना वो खुद भी जानती है... लेकिन कभी-कभी किसी बात को लेकर दावा कुछ ऐसे ढंग से किया जाता है कि ऑडियंस चाहे जितनी कोशिश कर ले, वो सही या गलत का पैमाना नहीं समझ पाती... इसलिए ऑडियंस का ये काम हम आसान करते हैं और उन्हें हकीकत से रूबरू कराते हैं...
अब आप सानिया मिर्ज़ा को ही as a example ले लीजिए... पिछले साल यानी 2024 की शुरुआत में ये खबर आई कि उन्होंने अपने पति और पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर रहे शोएब मलिक से तलाक ले लिया है... सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी... शोएब मलिक की ये दूसरी शादी थी... हालांकि 14 साल सानिया के साथ गुज़ारने के बाद, शोएब मलिक का उनसे दिल भर गया और फिर उन्होंने पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली और सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया... मतलब शोएब मलिक तो अपनी जिंदगी में फिर से सेट हो गए लेकिन सानिया मिर्ज़ा अकेली रह गईं...
ये तो रही एक बात, अब दूसरी बात सुन लीजिए... मोहम्मद शमी को भी आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे... इंडियन क्रिकेट टीम के बहुत उम्दा तेज़ गेंदबाज़ हैं... अपनी बोलिंग से उन्होंने दुनिया के बड़े-बड़े बैट्समैन को चलता किया है, लेकिन वो अपनी मैरिड लाइफ बहुत ज़्यादा चला नहीं सके... उनकी पत्नी हसीन जहां से उनकी पटरी नहीं खाई और दोनों की राहें जुदा हो गईं... हालांकि, इतने मेंटल प्रेशर के बावजूद भी मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में कोई फर्क नहीं आया और उन्होंने हर बार अपने आप को प्रूव करके दिखाया... लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि अपनी ज़िंदगी में वो फिलहाल हैं तो अकेले ही...
तो मतलब वहां से सानिया मिर्जा अकेलीं और यहां से मोहम्मद शमी अकेले... इसी दरमियान कई लोगों ने दावा किया कि सानिया और शमी शादी करने जा रहे हैं... यहां तक कि दोनों की तस्वीरें भी इसी तरह के दावों के साथ वायरल हुईं... दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ते और शादी की अटकलों ने जोर पकड़ लिया, जब एक तस्वीर के वायरल होने के बाद दोनों साथ दिखाई दिए... लेकिन क्या वो वाकई शादी के बंधन में बंध रहे हैं?
कुछ वायरल तस्वीरों की जांच से पता चला कि वो AI टेक्निक का इस्तेमाल करके बनाई गई थीं... इसलिए, वो फेक तस्वीरें हैं और झूठे दावों के साथ वायरल की गई थीं... इसलिए, ये दावा करने वाली अफवाहें कि दोनों स्पोर्ट्स स्टार शादी करेंगे, ये झूठी खबरें हैं... सानिया और शमी में से किसी ने भी अफवाहों को एक्सेप्ट करने या पेशेवर दोस्ती से परे किसी भी तरह के रिलेशनशिप का सुझाव देने वाला कोई बयान नहीं दिया है... दोनों एथलीट फिलहाल अपने-अपने करियर पर ही अपना ध्यान लगा रहे हैं...
मौजूदा वक्त में सानिया मिर्जा दुबई के अरबपति आदिल साजन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है.. जी हां, सानिया मिर्जा और आदिल साजन की अफेयर की खबर सामने आ रही हैं... इतना ही नहीं आदिल साजन ने ही दुबई में सानिया मिर्जा के आलीशान बंगले को डिजाइन किया, लेकिन अब दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा चल रही है..बात करें अगर आदिल साजन की तो वो बिजनेसमैन रिजवान साजन के बेटे हैं... वो अपने फादर की फेमस कंपनी डेन्यूब होम में ग्रुप मैनेजर के तौर पर काम करते हैं... खबरों के मुताबिक, आदिल की टोटल नेट वर्थ 1600 करोड़ है